Indian Farmers Union Protests Against High Interest Rates at Sugarcane Committee Meeting भाकियू ने की समस्याओं के समाधान की मांग , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Farmers Union Protests Against High Interest Rates at Sugarcane Committee Meeting

भाकियू ने की समस्याओं के समाधान की मांग

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने नमेद्र सिंह के नेतृत्व में गन्ना समिति परिसर में बैठक की। उन्होंने 3 प्रतिशत ब्याज की जगह 7 प्रतिशत ब्याज के खिलाफ विरोध किया और चेतावनी दी कि अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 3 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू ने की समस्याओं के समाधान की मांग

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह के नेतृत्व में गन्ना समिति परिसर में इकट्ठा होकर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कोऑपरेटिव समितियों में तीन प्रतिशत ब्याज की जगह सात प्रतिशत ब्याज लिए जाने का विरोध किया और निर्णय लिया कि जब तक तीन प्रतिशत ब्याज पर वसूली नहीं होती, तब तक कर्ज जमा नहीं किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीदार अजब सिंह को सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान यूनियन आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

बैठक में कुवर हर्षवर्धन सिंह, संजीव कुमार, नागेंद्र सिंह, इरशाद अहमद, ओम प्रकाश, समरपाल, मुकुल कृष्ण त्यागी, पदम सिंह, रोहित कुमार, जितेंद्र सिंह, सुशील कुमार आदि किसान शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।