Business Unity Council Celebrates First Anniversary with Cabinet Minister Anil Kumar s Assurance व्यापारियों की हर समस्या का होगा निदान : अनिल कुमार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBusiness Unity Council Celebrates First Anniversary with Cabinet Minister Anil Kumar s Assurance

व्यापारियों की हर समस्या का होगा निदान : अनिल कुमार

Bijnor News - व्यापारी एकता परिषद की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 10 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों की हर समस्या का होगा निदान : अनिल कुमार

व्यापारी एकता परिषद की पहली वर्षगांठ पर राजमिलन बैंक्वेट हाल में कार्यक्रम हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। लोग बिना किसी डर के रात में सड़कों पर घूम रहे हैं। कहा कि व्यापारियों की हर समस्या का निदान होगा। शुक्रवार शाम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुरकुटी और कण्व ऋषि के आश्रम से होकर गंगा एक्सप्रेस वे निकाले जाने का वादा किया है, जिसका पूरा होना तय है। व्यापारियों की जो भी समस्या है, वह उन्हें दें मुख्यमंत्री से समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

मंत्री ने संगठन के पदाधिकारी एमपी सिंह, राहुल वर्मा, देवेश चौधरी, डा. श्वेत कमल, राजीव वर्मा, गोपाल धीमन समेत सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता शमशाद अंसारी ने और संचालन नजीबाबाद के व्यापारी प्रदीप डेजी ने किया। कार्यक्रम में भाकियू अराजनैतिक युवा के प्रदेशाध्यक्ष दिगंबरसिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह बोबी, ऐश्वर्य मौसम चौधरी, प्रशांत चौधरी, विनय वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।