Hindi Newsदेश न्यूज़Neha Singh Rathore video becomes Pakistan weapon attacks India by sharing it

नेहा सिंह राठौर का वीडियो बना पाकिस्तान का 'हथियार', शेयर कर भारत पर हमला

उन्होंने यहां तक कहा है कि सरकार इस मुद्दे को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करेगी। नेहा सिंह राठौर का बयान पाकिस्तानी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
नेहा सिंह राठौर का वीडियो बना पाकिस्तान का 'हथियार', शेयर कर भारत पर हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। लोग पाकिस्तान की तीखी आलोचना कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने भी सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है और आतंक का प्रयाय बन चुके पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। देश में एक ऐसा वर्ग भी है जो इस घटना के लिए सरकार की तीखी आलोचना कर रहा है।

भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी पहलगाम की इस आतंकी घटना को सरकारी की चूक माना है। उन्होंने तल्खी भरे लहजे में सरकार की आलोचना है। उन्होंने यहां तक कहा है कि सरकार इस मुद्दे को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करेगी। नेहा सिंह राठौर का बयान पाकिस्तानी लोगों, वहां के नेता और सरकारी एजेंसियों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया में उनका बयान भारत के खिलाफ हमाला करने के लिए ‘हथियार’ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

‘पीटीआई प्रोमोशन’ नाम के एक एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते लिखा है, ''इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी।''

वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर कहती हैं,'एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी घटना नहीं रुकवा पाए। अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो। तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा और स्वास्थ्य पर, जिसे सवाल ही नहीं समझा जाता है? बेरोजगारी पर? जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं। जब देश की राजनीति हिंदु-मुसलमान पर हो रहे हैं, आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं?'

नेहा सिंह राठौर आगे कहती हैं, 'नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादी हमले हो गए तो सवाल क्या जिन्ना और नेहरू जी से पूछा जाएगा? पुलवामा हमले पर वोट मांगने वाला यह आदमी पहलगाम पर वोट मांगेगा और अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट देंगे। बस कुछ दिनों की बात है रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और भक्त इसके रील्स शेयर करेंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें