खाद्य विभाग ने आठ नमूना संग्रहित कर जांच को भेजा
Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मालवीय के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी

ज्ञानपुर, संवाददाता। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मालवीय के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय एवं दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। एक सप्ताह में दो विद्यालय एवं आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर जांच कर संदिग्ध मिले कुल आठ नमूना को जांच के लिए लैब भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लोगों के विरुद्ध विभागीय स्तर से कार्यवाही की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय औराई एवं गड़ेरियापुर ज्ञानपुर में विभागीय टीम द्वारा जांच की गई। दोनों विद्यालयों से तीन-तीन नमूना को संग्रहित कर जांच को भेजा गया।
दलिया, चना दाल व मसाला आदि का नमूना संग्रहित कर जांच को लैब भेजा गया। इसी तरह नेशनल कालेज के पास भदोही एवं देवनाथपुर स्थित बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया था। इन स्थानों से कुल आठ नमूना को संग्रहित कर लैब भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।