Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीMurder of Disabled Man Uncovered Two Arrested in Basti District

महज 200 रुपये के लिए दोस्तों ने की थी दिव्यांग की हत्या

बस्ती जिले के पोखरा पेट्रोल पंप के पास दिव्यांग दर्शनलाल की हत्या का खुलासा हुआ है। आरोपी श्यामू और भीम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि उधारी को लेकर विवाद के चलते दर्शनलाल की लाठी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 19 Sep 2024 08:48 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के नगर थानाक्षेत्र के पोखरा पेट्रोल पंप के पास पोखरा रखिया मार्ग पर दिव्यांग दर्शनलाल की हत्या का नगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीओ कलवारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी श्यामू उर्फ चूक्की निवासी मुड़ियारी थाना कप्तानगंज और भीम निवासी मेड़ऊवा थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली गई है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मेढौवा निवासी दिव्यांग दर्शन लाल (28) की लाठी से वारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी भीम ने उससे 200 रुपये उधार लिया था। जिसे दर्शनलाल मांग रहा था। भीम ने अपनी मोबाइल करीब तीन हजार रुपये में बेच दी और 200 रुपये दर्शनलाल को लौटा दिया था।

इसके बाद तीनों ने साथ मिलकर शराब पी। नशा अधिक होने के बाद उधारी की पुरानी बात को लेकर दर्शनलाल से दोनों उलझ गए और उसी की लाठी छीनकर मार डाला। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह, एसआई मृत्युंजय मिश्रा, संतराज यादव, हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, मंजीत यादव शामिल रहे।

सड़क किनारे फेंका मिला था शव

नगर थानांतर्गत पोखरा के पास मार्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने 25 अगस्त सड़क के किनारे दिव्यांग दर्शनलाल का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मेढौवा गांव निवासी दर्शन लाल के रूप में की थी। वह कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया के पास घर बना कर रहता था। उसकी पत्नी भी दिव्यांग है और एक आठ माह की बच्ची है। घटना को प्रथमदृष्टया सड़क हादसा माना जा रहा था। लेकिन पुलिस जांच में आए तथ्यों के बाद प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें