शत-प्रतिशत फार्मर आईडी बनाने को गांवों में लगेंगे शिविर
Bareily News - तहसील में चालीस हजार किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई है। एसडीएम और तहसीलदार ने किसानों की आईडी बनाने के लिए मीटिंग की और गांवों में कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। मीरगंज तहसील में 69,373 किसानों की...

तहसील में अभी चालीस हजार किसानों की फार्मर आईडी बनी है। शत-प्रतिशत आईडी बनाने को एसडीएम ने तहसील में मीटिंग की। गांवों में कैंप लगाकर किसानों की आईडी बनाई जायेंगी। तहसीलदार ने सीएचसी पर बैठक कर किसानों की आईडी बनवाईं। मीरगंज तहसील में 69373 किसानों की फार्मर आईडी बननी हैं, लेकिन तमाम कोशिश के बाद अभी तक 40000 किसानों की ही फार्मर आईडी बनी हैं। शत-प्रतिशत आईडी बनवाने को एसडीएम तृप्ति गुप्ता एवं तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने मंगलवार को तहसील में कोटेदारों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों एवं लेखपालों की मीटिंग की। मीटिंग में अधिकारियों ने गांवों में जाकर प्रधानों का सहयोग लेकर शत-प्रतिशत किसानों की आईडी बनाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि जिन किसानों के अंश तय नहीं हैं, उनको तहसील में भेजें। जिससे उनके अंश निर्धारित हो सकें। मीटिंग के बाद लेखपालों ने गांवों में जाकर किसानों की फार्मर आईडी बनाईं। तहसीलदार ने तहसील रोड की सीएससी पर बैठकर फार्मर आईडी बनवाईं। तहसीलदार ने बताया अभी लगभग 29 हजार फार्मर आईडी बनाई जानी हैं। आईडी बनाने को गांवों में कर्मचारी कोटेदारों व प्रधानों की मदद से कैंप लगाकर आईडी बनवायेंगे। शत प्रतिशत किसानों की आईडी बनाई जानी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।