Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीRenovation of Four Colleges in Barabanki with 97 Lakh Funding

97 लाख से होगा चार अनुदानित कालेजों का जीर्णोद्धार

बाराबंकी में चार अनुदानित कालेजों के जीर्णोद्धार पर 97 लाख रुपये खर्च होंगे। शासन ने 40 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की है। इसमें कालेज प्रबंधक को 25 प्रतिशत और शासन को 75 प्रतिशत का योगदान देना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:24 PM
share Share

बाराबंकी। जिले में चार अनुदानित कालेजों के जीर्णोद्धार पर 97 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। इसमें कालेज द्वारा व शासन द्वारा 40 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। अनुदानित कालेजों के जीर्णोद्धार के लिए शासन ने कुछ माह पहले स्वीकृत दी थी। इसमें स्वीकृत धनराशि का 25 प्रतिशत कालेज प्रबंधक को लगाना होगा जबकि शासन 75 फीसद अनुदान देगी। इसके लिए पटेल पंचायती इंटर कालेज रामसनेहीघाट, नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर, भैरवनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ गोरपुर व आजाद इंडस्ट्रियल इंटर कालेज फतेहपुर ने सहमति दी थी। इन चारों कॉलेजों के जीर्णोद्धार करीब 97 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। चारों कालेजों के लिए बजट अलग-अलग है। चारों कालेजों को 24 लाख 25 हजार 662 रुपपे लगाने होंगे। शासन ने अनुदान दी जानेवाली राशि का 40 फीसद बजट जारी कर दिया है। कालेजों द्वारा भी लगाई जाने वाली कुल राशि का 40 प्रतिशत अलग बैंक खाता खोलवा कर जमा करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें