साप्ताहिक परेड का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा-निर्देश
Barabanki News - बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने साप्ताहिक परेड में भाग लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस के लिए दौड़ कराई और अनुशासन का परीक्षण किया। इसके बाद यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण...

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ कराई और टर्न आउट की जांच करते हुए अनुशासन के लिए ड्रिल करवाई।इसके बाद यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता और रिस्पॉन्स टाइम सुधारने के दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस लाइंस परिसर के विभिन्न स्थलों जैसे बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, व्यायामशाला, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया गया। भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था व रजिस्टरों की अद्यतनीकरण की भी समीक्षा की गई।
क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।