Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Banke Bihari temple Security guards beat up VIPs and protocol personnel

बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्डों की गुंडई, वीआईपी और प्रोटोकॉल कर्मियों को पीटा, महिलाओं के साथ भी की बदसलूकी

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आये मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के पीए के परिजनों और प्रोटोकॉल कर्मियों के साथ सुरक्षागार्डों ने मारपीट कर दी। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता भी की।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वृंदावनMon, 17 March 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्डों की गुंडई, वीआईपी और प्रोटोकॉल कर्मियों को पीटा, महिलाओं के साथ भी की बदसलूकी

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आये मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के पीए के परिजनों और प्रोटोकॉल कर्मियों के साथ सुरक्षागार्डों ने मारपीट कर दी। महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई व नायब तहसीलदार के अर्दली का सिर फोड़ दिया। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर शनिवार की रात कोतवाली में सुरक्षागार्डों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद माया नरौलिया के पीए सौरभ कुमार शनिवार को अपने परिजनों के साथ ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये थे। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, लेखपाल संजय कुमार, सौरव कुमार समेत अन्य की ड्यूटी वीआईपी दर्शन कराने को लगाई गई थी। आरोप है कि गेट नंबर दो और चार के बीच लगे बैरियर से निकलने को लेकर नायब तहसीलदार के अर्दली विनोद कुमार ने सुरक्षाकर्मी से कहा तो उसने मना कर दिया।

इस बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें सुरक्षा गार्ड ने अर्दली को धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने लेखपाल व उनके साथ आये अन्य कर्मचारियों के अलावा पीए के परिवार की तीन महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की। घटना के बाद लेखपाल संजय कुमार ने आरोपी सुरक्षा गार्डों की फोटो के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत की और कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर में अब नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें:ताजमहल में मची अफरातफरी! अचानक आई ऐसी मुसीबत कि सैलानी जान बचाकर भागे

भीड़ नियंत्रण को कॉरिडोर की आवश्यकता

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं, गोस्वामियों, गोस्वामियों के लोगों और सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट की घटनायें बढ़ रही हैं। निकास द्वार से प्रवेश करने, प्रवेश द्वार से बाहर निकलने, मंदिर में ज्यादा देर तक नहीं रुकने देने, वीआईपी कठघरा में जबरदस्ती घुसने, मंदिर चबूतरा पर लगी रेलिंग से निकलने, प्रसाद चढ़ाने आदि को लेकर मारपीट की घटनायें सामने आती हैं। कभी गार्ड श्रद्धालुओं से अभद्रता करते हैं तो कभी श्रद्धालुओं द्वारा भी उत्पात मचाने का मामला सामने आता है।

मंदिर परिसर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान विवाद ज्यादा हुए हैं। मंदिर परिसर ही नहीं उसके आसपास भी भीड़ का दबाव अधिक हुआ है। हाल ही में नये वर्ष पर इतने श्रद्धालु आये कि भीड़ में एक शवयात्रा फंस गई। कंधों से ऊपर अर्थी को उठाकर निकालना पड़ा। इन सबको देखते हुए यहां कॉरिडोर की जरूरत समझी गई। सरकार ने हाल ही में जारी बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान कॉरिडोर के लिए किया है, जिसमें 100 करोड़ अधिग्रहण और 50 करोड़ निर्माण के लिये निर्धारित किये हैं।

ये भी पढ़ें:दूसरी शादी के लिए पत्नी को मरवाया? महिला को कार ने रौंदा, परिजनों ने लगाया आरोप
ये भी पढ़ें:महिला के मरने के बाद खाते से गायब हो गए करोड़ों रुपये,बैंक पर लगा हेरफेर का आरोप

अब तक हुई मारपीट की घटनाएं

-10 फरवरी 2025 को मुंबई से 17 सदस्यों का दल ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आया था। प्रसाद चढ़ाने के दौरान गोस्वामियों व उनके चेलों ने मारपीट की।

-19 जनवरी 2025 को घाटकोपर (पूर्व) मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई।

-17 मार्च 2024 को मंदिर परिसर में फोटो खींचने के दौरान श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट।

-18 नवंबर 2024 को आगरा के श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में मारपीट।

-22 फ़रवरी 2022 को पलवल के श्रद्धालु के साथ मारपीट की गई। वीडियो फुटेज के आधार पर मंदिर प्रबंधन के निर्देश पर एसआईएस कंपनी ने छह सुरक्षाकर्मियों की सेवा समाप्त की।

-अक्टूबर 2023 में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को उनके समर्थक ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में निकास द्वार से ले जा रहे थे। सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया तो गहमागहमी हो गई। मंत्री के बाउंसरों ने गार्ड को धक्का देकर प्रवेश पाया। इस घटना पर मंदिर प्रबंधन ने एतराज जताते हुए सभी से नियमों का पालन करने का आह्वान किया था।

ये भी पढ़ें:ससुर के साथ होली खेल रही थी बहू, सास ने लगा दी फटकार, नवविवाहिता ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:संभल में मस्जिद और 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, डीएम ने कहा-अवैध निर्माण…

हर रोज 30 से ज्यादा वीआईपी

जानकारी के अनुसार ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रोजाना 30 से अधिक श्रद्धालु ऐसे आ रहे हैं जिनको प्रोटोकॉल की जरूरत पड़ती है। वीआईपी के लिये गेट नंबर पांच है, लेकिन ज्यादातर वीआईपी गेट एक और चार से प्रवेश करने की कोशिश करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें