बांके बिहारी मंदिर की दान पेटिका से बैंक अधिकारी ने की चोरी, पुलिस को घर से मिले साढ़े नौ लाख रुपये
- वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर की दान पेटिका से रुपयों के चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि बैंक के एक अधिकारी ने नोटों के गिनती के दौरान की है। शक होने पर शनिवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर की दान पेटिका से रुपयों के चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि बैंक के एक अधिकारी ने नोटों के गिनती के दौरान की है। शक होने पर शनिवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। रिकॉर्ड में बैंक अधिकारी गुरुवार और शुक्रवार को भी चोरी करते हुए दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई। यहां से दो दिन हुई चोरी की रकम बरामद करने के लिए उसके घर पर छापा मारा गया, जहां से 9.50 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
बांकेबिहारी मंदिर में तीन दिन से दान पेटिकाओं में आने वाली धनराशि की गिनती की जा रही है। मंदिर में कुल 16 दान पेटिकाएं हैं, जिनको मंदिर के कर्मचारियों द्वारा जगमोहन के बाहर बरामदे में एक-एक करके खोला जाता है। मंदिर का खाता विद्यापीठ चौराहा स्थित कैनरा बैंक की शाखा में हैं। मंदिर से बैंक को पत्र मिलने के बाद बैंक द्वारा मथुरा कार्यालय स्थित एचआर विभाग में पत्र भेजा जाता है। वहां से अधिकारी और कर्मचारी नोटों की गिनती करने आते हैं।
मथुरा कार्यालय से बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना, निवासी रामपुर गुरुवार और शुक्रवार को रुपयों की गिनती के दौरान समय से पहले जल्दी चला गया था। इसके बाद शनिवार को भी वह जल्दी जाने लगा तो मंदिर प्रबंधन को शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें वह नोटों की गड्डी पार करता नजर आया। इसके बाद बैंक अधिकारी की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 500 की दो और 200 की एक गड्डी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आरोपी अधिकारी को कोतवाली ले आई। यहां से देर शाम गुरुवार और शुक्रवार को चोरी किए रुपयों की बरामदगी के लिए उसके घर गई। वहां से भी रुपए बरामद किये हैं। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना को मंदिर की दान पेटिका से रुपयों को चोरी के आरोप में पकड़ा है। अभी तक उसके पास से 9.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक मंदिर प्रबंधन की ओर से तहरीर नहीं दी गई।
पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दान की राशि में चोरी की घटना पहले भी हो चुकी है। कर्मचारी अमित पाराशर निवासी मोहिनी नगर, पानीघाट और हरप्रसाद निवासी मदनमोहन घेरा को पकड़ा जा चुका है, जिनके पास से 27,500 रुपए बरामद हुए थे। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
कैनरा बैंक प्रधबंक मोहित गौतम ने बताया, मंदिर प्रबंधन द्वारा मुंसिफ कोर्ट के आदेश पर धनराशि की गिनती के लिए कर्मचारी भेजने के लिए बैंक को पत्र आता है। फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना को भेजा गया था। चोरी की घटना गंभीर है। बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
विद्यापीठ शाखा में तैनात रह चुका है अभिनव
दान पेटिका के पैसों को चोरी करते पकड़ा गया बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना विद्यापीठ चौराहा स्थित कैनरा बैंक की शाखा में तीन साल तक तैनात रह चुका है। तब ज्यादातर समय अभिनव ने ही मंदिर में गणना की थी। बताया जा रहा है कि चोरी का यह मामला 50 लाख से अधिक का हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।