नगर पंचायत ठेकेदार से 1.07 करोड़ की ठगी
Banda News - बांदा। संवाददाता नरैनी में नगर पंचायत ठेकेदार के साथ एक करोड़ सात लाख से

बांदा। संवाददाता नरैनी में नगर पंचायत ठेकेदार के साथ एक करोड़ सात लाख से अधिक रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने एक परिवार पर धोखाधड़ी, विश्वासघात करके रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। सभी आरोपितों के खिलाफ ठेकेदार की तहरीर पर नरैनी कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी रामकृष्ण गर्ग के मुताबिक, नगर पंचायत में रजिस्टर्ड ठेकेदार है। कालूकुआं निवासी नरेन्द्र कुमार मिश्र और उनके परिवार के सदस्यों से पारिवारिक सम्बन्ध रहे। एक-दूसरे के सुख-दुख में साझेदारी करते रहे हैं। आरोप लगाया कि नरेन्द्र कुमार मिश्र, उनकी पत्नी किरन मिश्रा, बेटी नौश्रेता मिश्रा और बेटे कौस्तुक मिश्रा ने अपनी कोई न कोई समस्या बात 1,07,27,600 रुपये लिए।
अब लौटाने से इनकार कर हैं। तीन मई की शाम चार बजे चंदन निवासी नौगवां के साथ पनगरा के पास पहुंचा था तो नरेन्द्र मिश्रा परिवार के साथ कार में मिले। गाड़ी रोककर तगादा करने पर धमकाया। वहीं, उनके बेटे कौस्तुक ने फिर कभी पैसा मांगने पर गोली मारने की धमकी दी। नरेंद्र अपने परिवार के सदस्यों को मारपीट, गाली-गलौज को उकसा रहा था। चंदन यदि बीच बचाव नहीं करता गंभीर घटना घट सकती थी। आरोप है कि नरेंद्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर धोखाधड़ी, विश्वासघात करके रुपये हड़प लिए हैं। यदि कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी नरेन्द्र मिश्रा और उसके परिवार के सदस्यों की होगी। ठेकेदार की तहरीर पर आरोपित नरेंद्र मिश्र सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ नरैनी कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।