अनियंत्रित पिकअप पलटने से एक की मौत, पांच घायल
Balrampur News - ललिया संवाददाता। ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार में टेंट का सामान लाद

ललिया संवाददाता। ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार में टेंट का सामान लाद कर आ रही अनियंत्रित पिकप बीरपुर गांव के पास पलट गई। पिकअप पलटने से एक श्रमिक की दबकर मौत हो गई, वहीं पांच श्रमिक घायल हो गए। घायलो का को सीएचसी शिवपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार में सद्दाम राईनी पुत्र छोटकऊ राईनी टेंट के दुकान का सामान लादकर पिकअप वाहन से आ रहा था। रविवार रात लगभग डेढ़ बजे मथुरा बाजार निवासी छोटकऊ पुत्र कल्लन को झपकी आ जाने से वीरपुर गांव के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिससे पिकअप पर बैठे मजदूर फत्तुपुर थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती निवासी छांगुर गौतम पुत्र झगरू गौतम की उसके नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकप सवार मजदूर विमलेश गुप्ता, रवि व बड़कऊ निवासी फत्तुपुर, अनवर निवासी वनकटवा थाना भिनगा श्रावस्ती व चिंता राम चिलहरिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को मथुरा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रतीक पांडेय ने निजी वाहन से इलाज के लिए सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ प्रणव पांडेय ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सभी घायलो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पिकअप वाहन को पुलिस चौकी मथुरा बाजार में खड़ा कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।