सात नई सड़क व सात पुलों का हुआ निर्माण, अब नए की तैयारी
Balrampur News - वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने 51 अन्य सड़कों के पुनर्निर्माण का खाका तैयार किया है। इस वर्ष 32 सड़कों का पुनर्निर्माण व नवीनीकरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक की मांग पर सरकार ने बजट जारी किया है,...

मिलेगी सुविधा नए वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने तैयार किया 51 अन्य सड़कों को संवारने का खाका
इस वर्ष 32 सड़कों का किया गया पुनर्निर्माण व नवीनीकरण, सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद
बलरामपुर। राकेश सिंह
वित्तीय वर्ष 2024-25 में बदहाल सड़कों की सूरत बदलने के लिए सरकार ने खजाने का मुंह खोल दिया है। सरकार ने बजट जारी कर उतरौला व सदर विधानसभा में सात नई सड़कों का निर्माण कराया है। साथ ही सात नए पुलों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। इस वर्ष 32 सड़कों का पुनर्निर्माण व नवीनीकरण किया गया। अब नए वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने 51 अन्य सड़कों को संवारने का खाका तैयार किया है। इसके लिए शासन से स्वीकृति भी मिल गई है। सब कुछ ठीक रहा तो बजट मिलते ही सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इससे लोगों को सड़कों पर हिचकोले खाने से छुटकारा मिल जाएगा।
सदर विधानसभा व उतरौला विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कें लोगों की मुसीबत का सबब बने हुए थे। क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा व पल्टूराम से क्षेत्रीय जनता लगातार सड़कों की मांग कर रही थी। दोनों विधायकों ने सीएम योगी से मिलकर सड़कों के निर्माण की मांग की थी। उन्हें जनता की भावनाओं व समस्याओं से अवगत कराया था। इस पर सरकार ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड को बजट जारी कर सड़कों के निर्माण व मरम्मतीकरण का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने बलरामपुर विधानसभा में छह करोड़ सात लाख 82 हजार रुपये की लागत से 6.40 किमी लंबाई में चार सड़कों का नया निर्माण कराया है। साथ ही सात करोड़ 12 लाख 61 हजार की लागत से पांच सेतु का निर्माण पूर्ण किया गया है। तीन किमी लंबाई में दो सड़कों के पुनर्निर्माण पर एक करोड़ 43 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। अनुरक्षण व नवीनीकरण के अंतर्गत 17.66 किमी लंबाई में 11 कार्य दो करोड़ 57 लाख 74 हजार की लागत से कराए गए हैं। इसी तरह उतरौला विधानसभा में 6.65 किमी लंबाई में नई सड़क के तीन कार्य में छह करोड़ 38 लाख 83 हजार रुपये में कराए गए हैं। साथ ही एक करोड़ 61 लाख 16 हजार से दो सेतु का निर्माण हुआ है। 9.30 किमी लंबी सात सड़कों के पुनर्निर्माण पर पांच करोड़ आठ हजार रुपये खर्च हुए हैं। वहीं 37.20 किमी लंबी 12 सड़कों का अनुरक्षण या नवीनीकरण 12 करोड़ 20 लाख 47 हजार रुपये से कराया गया है।
कोट
शासन से बजट मिलने पर सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। नए वित्तीय वर्ष में कई अधूरे पुलों को पूरा कराने की योजना है। साथ ही बलरामपुर व उतरौला विधानसभा में कुछ नई सड़कों के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण खंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।