निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं उर्वरक: पीसी विश्वकर्मा
Balrampur News - बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने खरीफ सीजन में किसानों को उर्वरक पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिक्रेताओं को मशीन अपडेट करने और बिक्री...

बलरामपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने खरीफ सीजन में किसानों को सभी प्रकार के उर्वरक पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिक्रेताओं को निर्देशित किया है कि अपने पीओएस मशीन में नया वर्जन अपडेट कर लें। पीओएस मशीन सक्रिय अवस्था में होनी चाहिए। इसमें उर्वरक स्टाक एवं मौके पर उपलब्ध उर्वरक के भौतिक स्टाक में समानता हो। प्रत्येक बिक्री केन्द्र पर उर्वरक स्टाक, बिक्री पंजिका, रेट बोर्ड व स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से बना हो। बिक्री पंजिका में किसान का नाम, पिता एवं पति का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार संख्या, कृषक की भूमि, क्रय की गई उर्वरक का नाम एवं मात्रा, बिक्रेता द्वारा ली गई धनराशि तथा किसान के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होने चाहिए।
यदि किसी उर्वरक बिक्री केन्द्र पर पीओएस मशीन में कोई तकनीकी समस्या है तो सम्बन्धित बिक्रेता जिला कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।