डीएम ने की फैमिली आई की प्रगति जानी, मांगा स्पष्टीकरण
Balrampur News - बलरामपुर में, डीएम पवन अग्रवाल ने फैमिली आईडी के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। गैंड़ास बुजुर्ग ब्लाक में धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए, उन्होंने 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।...

बलरामपुर, संवाददाता। जनपद के प्रत्येक परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़े जाने के लिए बनायी जा रही फैमिली आईडी के प्रगति की समीक्षा डीएम पवन अग्रवाल ने शनिवार को की। इस दौरान गैंड़ास बुजुर्ग ब्लाक में फैमिली आईडी बनाए जाने की धीमी रफ्तार मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही गैंड़स बुजुर्ग के खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर फैमिली आईडी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनाने के लिए घर बैठे ही आधिकारिक बेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।
इसके अलावा पंचायत भवन पर जाकर भी फैमिली आईडी के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास राघवेन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर निर्मलेन्दु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।