Truck Tire Blows Out Causes Collision with E-Rickshaw in Nagar टायर फटने से असंतुलित ट्रक ई-रिक्शा से टकराया, आठ घायल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTruck Tire Blows Out Causes Collision with E-Rickshaw in Nagar

टायर फटने से असंतुलित ट्रक ई-रिक्शा से टकराया, आठ घायल

Balia News - रसड़ा-नगरा मार्ग पर सिसवार चट्टी के पास एक ट्रक का टायर फट जाने से ई-रिक्शा में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल लोगों में बच्चे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 17 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
टायर फटने से असंतुलित ट्रक ई-रिक्शा से टकराया, आठ घायल

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-नगरा मार्ग के सिसवार चट्टी के पास शुक्रवार की दोपहर नगरा से जा रहे ट्रक का टायर फट गया। इससे असंतुलित हुए ट्रक की टक्कर से चट्टी पर खड़े ई-रिक्शा सवार आठ लोग घायल हो गए। लोगों ने उन्हें पीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रावर गांव से 27 वर्षीय काशी प्रसाद, 26 वर्षीय रेखा, 10 वर्षीय अभिषेक पुत्र सत्य प्रकाश, चार वर्षीय गंगा पुत्री राज सिंह, 25 वर्षीय नेहा, 18 वर्षीय खुशबू, नौ वर्षीय कृति पुत्री राज सिंह तथा रसड़ा कोतवाली के चिलकहर गांव निवासी 70 वर्षीय इंद्रजीत राजभर रसड़ा से ई-रिक्शा से नगरा आ रहे थे।

किसी कार्य से ई-रिक्शा चालक सिसवार चट्टी पर रुक गया। इसी बीच नगरा की ओर से जा रहे ट्रक का सिसवार चट्टी के समीप पिछला टायर अचानक फट गया। इससे वह बगल में खड़े ई रिक्शा से टकरा गया। उसमें सवार उक्त सभी लोग घायल हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।