Entrance Interest Exam Conducted for Second Cycle at Gyan Kunj Academy Ballia ज्ञानकुंज में हुई द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsEntrance Interest Exam Conducted for Second Cycle at Gyan Kunj Academy Ballia

ज्ञानकुंज में हुई द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा

Balia News - बलिया के ज्ञानकुंज अकादमी में रविवार को द्वितीय चक्र की प्रवेश अभिरूचि परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 560 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 547 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। प्रधानाचार्या सुधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 13 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
ज्ञानकुंज में हुई द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा

बलिया। ज्ञानकुंज अकादमी वंशीबाजार में रविवार को द्वितीय चक्र की प्रवेश अभिरूचि परीक्षा हुई। इसमें 560 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 547 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा अभिभाकों की मांग पर करायी गई। प्रधानाचार्या सुधा पांडे ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि द्वितीय चक्र की परीक्षा में प्रथम चक्र से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है, इसका रिजल्ट 17 अप्रैल को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी। उपप्रधानाचार्य शीला सिंह ने बताया कि वह अपने विद्यार्थियो को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं पढ़ाते बल्कि उनके साथ एक एक पल बिताते है जिसके साथ हम अपने विद्यार्थियों के सामाजिक संरचना एवं गुणवत्ता पर बल देते है। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. देवेन्द्र सिंह, दीपक तिवारी, ज्योतिस्वरूप पांडे, विक्रम सिंह, पूर्वी सिंह, अलका सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सागर वर्मा ,सौरभ वर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।