बालक को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत
Bahraich News - तेजवापुर में घाघरा नदी के पास एक 10 वर्षीय बालक रवि को मगरमच्छ ने खींच लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।...

तेजवापुर, संवाददाता। घाघरा नदी के स्टड के समीप भरे पानी में बालक शौच कर रहा था। इसी दौरान पानी से एक मगरमच्छ निकला और वह बालक को खींच ले गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार मगरमच्छ से बच्चे को छुड़ा। मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। बौंडी थाना क्षेत्र के घरेहरा नकदिलपुर सिलौटा गांव के रहने वाले ननके का 10 वर्षीय बेटा रवि बुधवार शाम को घाघरा नदी की कछार के खेत से सब्जी लेकर लौट रहा था। सिलौटा के बगल स्थित स्टड के समीप भरे पानी के बगल में बैठकर वह शौच करने लगा।
इसी बीच नदी की छोड़ान के किनारे पानी से अचानक मगरमच्छ बाहर आया और रवि को पानी में घसीट ले गया। इसे देख आसपास खेत में काम करने वाले किसान यह देख चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर मगरमच्छ से बच्चे को छुड़ाया व जाल डालकर उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक रवि की मौत हो चुकी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष टीएन मौर्य तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रवि की मौत से पिता ननके, मां ननकई, भाई रजनीश, मोहित व बहन वंदना, अर्चना व रीना का रो रोकर बुराहाल है। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। वन विभाग को सूचना दी गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि वनकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। मगरमच्छ को जल्द पकड़ाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।