Speeding Truck Hits Bicyclist in Kaiserganj Elderly Man Dies अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSpeeding Truck Hits Bicyclist in Kaiserganj Elderly Man Dies

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

Bahraich News - बहराइच के कैसरगंज कस्बे में गुरूवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध मोहम्मद रफी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज कस्बे के नायरा पेट्रोल पम्प के पास गुरूवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। कैसरगंज थाने के कस्बे स्थित नायरा पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। जिसके चलते हुजूरपुर थाने के कटका मरौठा के मजरे गड़ियरनपुरवा निवासी मोहम्मद रफी पुत्र मजीद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होने पर लोग दौड़े।

तब तक चालक वाहन सहित फरार हो गया । घायल को लोगों ने तत्काल कैसरगंज सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलते ही वृद्ध के परिजनों में हाहाकार मच गया। रोते बिलखते परिजन कैसरगंज सीएचसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफी गुरूवार सुबह साईकिल से अपनी पुत्री के घर जरवल थाने के बढ़ौली जा रहे थे । एसएचओ सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार हुए ने ट्रक को पुलिस ने पकड़ा और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।