बर्ड फ्लू : गठित की गई आरआरटी, 40 सैंपल जांच को भेजे प्रयोगशाला
Bahraich News - बहराइच में बर्ड फ्लू संक्रमण के बढ़ने पर पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ा दी गई है। संचालकों को मुर्गियों के मरने पर वन व पशु विभाग को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित की...

बहराइच,संवाददाता। बर्ड फ्लू के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे कस्बों में संचालित पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ा दी गई है। संचालकों को मुर्गों के मरने पर तत्काल वन व पशु विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर तहसील में रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित कर सक्रिय कर दिया गया है। यह टीम पक्षियों के मरने होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र करेगी। हालाकि पशु विभाग रुटीन जांच के तौर पर अब तक 40 सैंपल जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की मौत के बाद कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे कस्बों के पोल्ट्री फार्मों की जांच शुरू कर दी गई है।
पशु व वन विभाग की टीम फार्मों पर पहुंचकर बर्ड फ्लू के लक्षणों की जानकारी देने व ऐसे लक्षण वाले मुर्गियों की जांच किया है। हालाकि एक भी ऐसे लक्षण के मुर्गी पाए नहीं गए हैं, बावजूद संचालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। फार्म पर मुर्गियों के मरने की रिपोर्ट हर हाल में साझा करने को कहा गया है। गुपचुप तरीके से दफनाने की जानकारी होने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी संचालकों को दी गई है। सीवीओ ने बताया कि सभी छह तहसीलों में दो चिकित्सक, पांच पैरावेटर समेत आठ सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सचल दस्ते के रूप में काम करेंगे। इस दौरान एक भी पक्षी या फिर पोल्ट्री फार्म में मुर्गी के मरने की खबर पर तत्काल टीम सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सैंपल भरेगी। जिसे जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बताया कि इस सत्र में रुटीन जांच के तौर पर 40 सैंपल पोल्ट्री फार्म से भरकर जांच को भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।