बुलडोजर चलाकर ढहाए गए अतिक्रमण
Bahraich News - नवाबगंज में बस अड्डा से राजकीय यूनानी चिकित्सालय तक अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। राजस्व विभाग और पुलिस ने मिलकर शनिवार को एक दर्जन अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया। वहीं, बनकुरी...

नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के बस अड्डा से राजकीय यूनानी चिकित्सालय तक मार्ग किनारे तमाम लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। इसकी शिकायत पर राजस्व विभाग ने सवेर् के बाद नोटिस दी थी। कई लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। शनिवार की शाम पुलिस व राजस्व टीम ने पहुंचकर एक दर्जन अतिक्रमण बुलडोजर से ढहा दिए गए। भूलेख विभाग नानपारा की ओर से अतिक्रमण को लेकर सर्वे कराया था। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया था। इन लोगों ने सड़क के किनारे मकान, दुकान के सामने टिन शेड, गुमटी रखकर व चबूतरा बनाकर अतिक्रमण किया गया था।
इन सभी अतिक्रमण करने वालों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की नोटिस भेजी गई थी। कई लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था। वहीं कुछ लोग काबिज थे। इसे लेकर राजस्व टीम ने शनिवार को अभियान चलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस मौके पर कानूनगो सनाउल्लाह मलिक, उपनिरिक्षक अशोक कुमार चतुर्वेदी, विशाल पाठक, लेखपाल उपेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद था। बनकुरी तालाब से हटाया अतिक्रमण : नानपारा संवाद के अनुसार नानपारा तहसील क्षेत्र के ग्राम बनकुरी में चार लोगों ने तालाब पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। शनिवार को तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी के नेतृत्व में हनुमान, विद्याराम, रामबदल, माधव द्वारा तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।