मगरमच्छ ने हमला कर युवक को किया घायल
Bahraich News - बहराइच के मौरहवा गांव में 37 वर्षीय राजेंद्र पर मगरमच्छ ने हमला किया। मगरमच्छ ने उसके पैर को जबड़े में दबा लिया, लेकिन राजेंद्र ने साहस दिखाते हुए उसका सामना किया और खुद को बचाकर नदी से बाहर भाग...
बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज के जंगल से सटे मौरहवा गांव के बाहर बहने वाली घाघरा नदी के किनारे खड़े युवक पर आक्रामक मगरमच्छ ने हमला कर उसके पैर जबड़े में दाबकर पानी में खींचने लगा। तेज जल प्रवाह के बीच युवक जान बचाने को मगरमच्छ से भिड़ गया। कड़ी मशक्कत से वह मगरमच्छ के चंगुल से छूटकर नदी के बाहर भागा। ग्रामीणों ने आनन- फानन में एंबुलेंस से उसे मोतीपुर सीएचसी भेजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सुजौली थाने के बरखड़िया के मजरे मोरहवा गांव निवासी 37 वर्षीय राजेंद्र पुत्र राज कुमार सोमवार दोपहर लगभग दो बजे घाघरा नदी किनारे हाथ पैर धो रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से पानी से निकले मगरमच्छ उसका पैर जबड़े में दबोच नदी खींचने लगा। जिस पर निहत्थे राजेन्द्र ने हाथ के मुक्के से मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ हमले पर उसने पैर छोड़ दोनों हाथ घायल कर दिया। इसी दौरान मगरमच्छ की पकड़ ढीली होते ही वह जान बचाकर नदी से बाहर भागा। तब तक दौड़े ग्रामीणों ने उसे किनारे से हटाया। एंबुलेंस मंगवाकर घायल को मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।