Baharich DM Monika Rani Oversees Grievance Redressal Day for Effective Solutions अभियान चलाकर चकरोड के कार्य 15 दिन में पूरा करें: डीएम, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich DM Monika Rani Oversees Grievance Redressal Day for Effective Solutions

अभियान चलाकर चकरोड के कार्य 15 दिन में पूरा करें: डीएम

Bahraich News - बहराइच में तहसील कैसरगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने अवैध अतिक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 17 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर चकरोड के कार्य 15 दिन में पूरा करें: डीएम

बहराइच, संवाददाता। तहसील कैसरगंज में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर और गुणवत्तापरक शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चन्द्र, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कहा कि बीडीओ, लेखपाल, कानूनगो व सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर नाली, नालों व चकरोड़ों से 15 दिनों के अन्दर अवैध अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए चकमार्गों को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराया जाय।

उन्होनें कहा कि 15 दिन बाद इस अभियान की समीक्षा होगी। उन्होनें नगर पंचायतों को निर्देश दिया कि बारिश से पूर्व अभियान संचालित कर नाली-नालों की साफ-सफाई करा दें। ताकि कहीं पर भी जलभराव जैसे हालात पैदा न हों। डीएम ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रकरणों में संतुष्टि का प्रतिशत 70 से निम्न होने पर इसका उल्लेख सम्बन्धित अधिकारी की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।