पूर्व विधायक ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
Bagpat News - रमाला। पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह ने जय पार्वती ग्लोबल स्कूल के छात्रों के साथ रमाला बस स्टैंड से किशनपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों के देशभक्ति

पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह ने जय पार्वती ग्लोबल स्कूल के छात्रों के साथ रमाला बस स्टैंड से किशनपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों के देशभक्ति से भरे जोशीले नारों ने लोगो में राष्ट्रीयता का भाव जागृत कर दिया। स्कूली छात्रों को सेना के शानदार विजय अभियान के बारे में बताते हुए छपरौली के पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ही हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा में पनाह लिए आतंकियों के शिविरों को ही निशाना बनाकर जमीदोज कर दिया। यह यात्रा राष्ट्र के प्रति सम्मान, गर्व और अटूट एकता की गूंज थी।यात्रा
रमाला बस स्टैंड से किशनपुर बराल तक पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में आशीष, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद तोमर, बाबू राम, अनिल, अवनीश ठेकेदार, राहुल, सुधीर, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।