Grandson Murders Grandfather Over Property Dispute in Doghat Baghpat मकान बंटवारे के विवाद में पोते ने की दादा की हत्या, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGrandson Murders Grandfather Over Property Dispute in Doghat Baghpat

मकान बंटवारे के विवाद में पोते ने की दादा की हत्या

Bagpat News - - पीट-पीटकर की गई हत्यामकान बंटवारे के विवाद में पोते ने की दादा की हत्यामकान बंटवारे के विवाद में पोते ने की दादा की हत्यामकान बंटवारे के विवाद म

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 12 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
मकान बंटवारे के विवाद में पोते ने की दादा की हत्या

बागपत। कस्बा दोघट में मकान के बंटवारे को लेकर पोते ने दादा को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी टीकरी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया। दोघट कस्बे की पट्टी मादान निवासी सतबीर(70) पुत्र भंवर सिंह परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के अनुसार काफी समय से सतबीर का अपने पोते सचिन से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शनिवार शाम पोते सचिन डंडों से पीट-पीटकर कर दादा सतबीर सिंह को अधमरा कर दिया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायल सतबीर सिंह को उपचार के लिए सीएचसी टीकरी पर ले गई थी, जहां से उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे मेरठ मेडिकल ले गए। बताया जाता है कि देररात सतबीर सिंह की मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया कि सत्यवीर के तीन बेटों जितेंद्र, देवेंद्र व लोकिंद्र में जितेंद्र की करीब दस वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। जितेंद्र के दो बेटे सचिन व सोनू है। सचिन रोडवेज में संविदा कर्मी चालक के पद पर है। सचिन का अपने चाचा लोकिंद्र से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद बना हुआ था। इसी बात से वह नाराज था। वहीं मृतक के बेटे लोकिंद्र उर्फ काला पुत्र सतवीर ने दोघट थाने पर हत्यारोपी भतीजे सचिन पुत्र जितेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि लोकिंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। ------ आरोपी के पिता का नलकूप पर मिला था शव दोघट कस्बे में 2014 में सत्यवीर के बड़े बेटे जितेंद्र का शव नांगल मार्ग पर एक नलकूप में पड़ा मिला था। बताया गया कि मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। अब सगे पोते ने अपने दादा को पीट पीटकर हत्या कर दी। ------ घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी दोघट कस्बे में हुई हत्या में पुलिस ने पोते को हिरासत में ले लिया है। चर्चा चल रही है कि पिछले कई दिनों आरोपी सचिन फावड़ा उठा कर घुम रहा था। जिस वह कभी कही रख देता था तो कभी कही, लेकिन इसकी यह हरकत हत्या होने के बाद अब परिजनों को समझ आई कि वह बार बार फावड़े को क्यों उठा रहा था। ------ नशे में की दादा की हत्या आरोपी सचिन रोडवेज में संविदा पर चालक है। जो प्रति दिन कस्बे से रोडवेज को दिल्ली तक लाने ले जाने का कार्य करता है। बताया कि शनिवार शाम रोडवेज बस खड़ी कर शराब के नशे में घर पहुंचा तथा गैलरी में लेटे दादा पर डंडा उठाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख पुकार सुन कर आई चाचा की बेटी अदिति पर भी हमला लगा। अदिति ने भाग कर जान बचाई। ------ कई वर्ष पहले बेटे ने पिता की हत्या कर दी थी दोघट कस्बे की नगलिया पट्टी में करीब 12 वर्ष पूर्व एक युवक ने जमीन विवाद को लेकर अपने पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी। बताया कि दोघट कस्बे में 13 वर्ष पहले अंकुर नाम के युवक ने अपने पिता बृजपाल की जमीन विवाद को लेकर फावड़े से हत्या कर दी थी। अब फिर कस्बे में पोते ने दादा की डंडे से पीट कर हत्या को अंजाम दिया है। जमीन के विवाद खून के रिश्ते तार तार हो रहे है। घटनाएं आए दिन बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।