Police Enforces Route Diversion Ahead of Buddha Purnima Festival बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर जिले में रूट डायवर्जन, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Enforces Route Diversion Ahead of Buddha Purnima Festival

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर जिले में रूट डायवर्जन

Badaun News - बुद्ध पूर्णिमा पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। रविवार रात आठ बजे से बदायूं-कछला मार्ग पर यह व्यवस्था शुरू हुई है और सोमवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। भारी वाहनों पर रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 12 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर जिले में रूट डायवर्जन

बुद्ध पूर्णिमा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। रविवार रात आठ बजे से बदायूं-कछला मार्ग पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जो सोमवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने बदायूं-मथुरा हाइवे पर रूट डायवर्जन करते हुये भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। रूट डायवर्जन के अनुसार बदायूं जिले से अलीगढ़, मथुरा, राजस्थान जाने वाले सभी वाहन उझानी से मुजरिया चौराहा, सहसवान, जरीफनगर, गुन्नौर, बबराला होते हुए निकाले जायेंगे। बदायूं से कासगंज, एटा, आगरा जाने वाले वाहन बदायूं से नौशेरा, कादरचौक, गंजडुडवारा और सहावर होकर निकाला जायेगा। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा, उझानी बाइपास तिराहा पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यहां से कछला की ओर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा। मुजरिया चौराहा और सहसवान से कछला की ओर वाहनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।