Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंDirect Bus Service Launched from Badaun Depot to Gola Gokarnnath and Lakhimpur

बदायूं से लिए गोला गोकर्णनाथ को सीधे रोडवेज सेवा शुरू

बदायूं डिपो ने गोला गोकर्णनाथ के लिए सीधे बस सेवा शुरू की है। यह बस रोजाना सुबह 9:30 बजे रवाना होकर दातागंज और शाहजहाँपुर होते हुए डेढ़ बजे गोला पहुंचेगी। इसके बाद यह लखीमपुर जाएगी। यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 7 Sep 2024 12:09 PM
share Share

छोटीकाशी के नाम से जाने जाने वाले गोला गोकर्णनाथ के लिए बदायूं डिपो ने सीधे बस सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी है। बदायूं डिपो की बस रोजाना लखीमपुर खीरी तक संचालित होगी। बदायूं डिपो की बस रोडवेज बस स्टैंड से ही सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होगी,जो कि दातागंज होते हुए शाहजहांपुर से गोला गोकर्णनाथ डेढ़ बजे पहुंचेगी।गोला गोकर्णनाथ के बाद बस लखीमपुर तक जाएगी। लखीमपुर बस ढाई बजे पहुंच जाएगी। यही बस तीन बजे बदायूं के लिए वापसी कर देगी। बस शाम के लिए साढ़े आठ बजे तक डिपो में आ जाएगी। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया किएक बस रोजाना गोला गोकर्णनाथ होते हुए लखीमपुर तक संचालित की जाएगी। बदायूं से लखीमपुर की दूरी 222 किलोमीटर पड़ेगी। यात्रियों को बदायूं से लखीमपुर के 308 रुपये और गोला के 252 रुपये देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें