Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Government Transfers Ration Shop of Murder Accused in Azamgarh

हत्यारोपी का कोटा गोंछा से संबद्ध

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पशु कारोबारी तेजवीर सिंह की हत्या के आरोपी रमेश दूबे की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को प्रशासन ने गोंछा गांव से संबद्ध कर दिया है। रमेश दूबे अपने पुत्रों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 18 Sep 2024 06:46 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवकली तारन में पशु कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी कोटेदार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को प्रशासन ने बगल के गांव गोंछा से संबद्ध कर दिया है। एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि ग्रामसभा अतरडीहा के रहने वाले तेजवीर सिंह उर्फ ज्वाला की हत्या के आरोप में रमेश दूबे व उनके तीन पुत्र अमित, सुरेश व बबलू निवासी ग्राम देवकली तारन विकास के विरुद्ध मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सठियांव ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि रमेशचंद्र दूबे ग्राम सभा देवकली तारन के उचित दर विक्रेता हैं। माह सितंबर माह में कार्डधारकों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण 7 से 25 तारीख तक होना है। कार्डधारकों को विक्रेता द्वारा अभी भी आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाना है। साथ ही माह अक्तूबर के वितरण के सापेक्ष स्टेज परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत विक्रेताओं का उठान भी हो रहा रहा है। विक्रेता दुकान बंद कर फरार चल रहा है, जिससे लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में रमेश दुबे की उचित दर दुकान को ग्राम पंचायत गोंछा से संबद्ध कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें