वसूली के विरोध में साधु संतो के साथ दुकानदारों ने दिया धरना
Ayodhya News - भदरसा में नगर पंचायत भरतकुंड के द्वारा टैक्सी स्टैण्ड की अवैध वसूली के खिलाफ साधु संतों और दुकानदारों ने धरना दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा, जिसमें वसूली पर रोक,...

भदरसा, संवाददाता।नगर पंचायत भरतकुंड के द्वारा टैक्सी स्टैण्ड की वसूली को अवैध बताकर भरतकुंड मंदिर के कई साधु संत और वहां के दुकानदारों ने धरना दिया। भरतकुंड में हुए धरने के दौरान उन्होंने नगर पंचायत के खिलाफ नारे लगाते हुए पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सोहावल को सौंपा। भरतकुंड में प्रदर्शन के दौरान साधू संतो के साथ स्थानीय दुकानदार व बीजेपी सभासद भी नजर आए। धरना देने वालों का कहना था कि नंदीग्राम एक विस्तारित क्षेत्र है, जिसका अभी पिछले वर्ष विस्तार हुआ है। शासन की मंशा के अनुसार 10 वर्ष तक कोई वसूली नहीं हो सकती है। इसलिए वसूली पर रोक लगाई जाए। अन्य मांगो में नगर पंचायत भरतकुंड पर स्थायी चौकी व भरतकुंड के पास महिलाओं के कपड़ा बदलने के कमरे की मांग शामिल है। इसके साथ में भरतकुंड सरोवर पर सफाई व पयर्टन के जमीनों पर गलत तरीके से कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।
धरना स्थल पर पहुचे नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला ने तत्काल गलत तरीके से कब्जा किया महिला ड्रेसिंग रूम का ताला खुलवा दिया। अन्य मांगों के लिये टीम बनाकर मामले को निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
धरने में हनुमान भरत मंदिर के महंत परमात्मा दास, हनुमान मंदिर प्राचीन भरत मन्दिर अरविंद दास, पवन दास, प्रजापति मन्दिर से राम अचल दास, कबीर पंथ मन्दिर से पुनीत साहब, उमाशंकर दास ,सूर्य प्रयाग महन्त गिरी, काली मंदिर से राम दास ,राम नारायण दास, राम जानकी मंदिर सभासद प्रेम मौर्या मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी सोहावल राजीव रतन सिंह कहना है कि अभी जल्दी में आया हूं, लेकिन मामले में टीम बनवाकर निस्तारण कराया जाएगा।
नगर पंचायत भरतकुंड के अधिशासी अधिकारी इंद्र प्रताप ने बताया कि टेंडर पड़ा था, उसके वजह से वसूली कर रहे है विस्तारित क्षेत्र में कितने वर्ष बाद वसूली कर सकते है ये जानकारी नहीं है। जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।