Farmers Union Protests Against Toll Plazas Mahapanchayat Scheduled भरतकुंड टोल पर होगी किसान यूनियन की महापंचायत, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFarmers Union Protests Against Toll Plazas Mahapanchayat Scheduled

भरतकुंड टोल पर होगी किसान यूनियन की महापंचायत

Ayodhya News - भारतीय किसान यूनियन ने टोल प्लाजा के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। 24 मई को भरतकुंड टोल प्लाजा पर महापंचायत बुलाई गई है। यह घोषणा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि पर की गई। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 16 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
भरतकुंड टोल पर होगी किसान यूनियन की महापंचायत

सोहावल, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन ने टोल प्लाजा के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। किसान नेताओं का कहना है कि रौनाही, भरतकुंड और मीठे गांव में टोल प्लाजा को बंद कराने के लिए 24 मई को भरतकुंड टोल प्लाजा पर महापंचायत बुलाई गई है। यह घोषणा भाकियू के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि पर की गई। अरकुना बाजार स्थित शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में टिकैत के योगदान को याद किया गया। भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने टिकैत के जीवन पर प्रकाश डाला। मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा ने कहा कि टिकैत ने किसानों को एकजुट करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

मौके पर जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, रवि शंकर पांडे, भोला सिंह टाइगर, महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, विकास वर्मा, विवेक पटेल, जितेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, जगन्नाथ पटेल, प्रेम शंकर वर्मा राकेश वर्मा, लल्लू राम,राम अवतार चौहान रविंद्र मौर्य, लक्ष्मीकांत तिवारी, सती प्रसाद वर्मा, विजय प्रकाश ,मीरा देवी, फूला देवी शकुंतला देवी, निर्मला देवी मौजूद रहे। ---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।