Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याmonkey sat on chair SHO Ram Janmabhoomi police station station in charge saluted him as soon as he saw it

एसएचओ की कुर्सी पर आकर बैठ गया बंदर, देखते ही थाना प्रभारी ने किया सैल्यूट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरा देश जश्न में डूबा था। जगह-जगह, गली-गली तिरंगा फहराया गया। स्कूलों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। वहीं दूसरी तरफ एक बंदर इसी दिन एसएचओ की कुर्सी पर आकर बैठ गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 11:33 AM
share Share

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरा देश जश्न में डूबा था। जगह-जगह, गली-गली तिरंगा फहराया गया। स्कूलों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। वहीं दूसरी तरफ एक बंदर इसी दिन एसएचओ की कुर्सी पर आकर बैठ गया। 15 अगस्त के दिन खुद की कुर्सी पर बंदर को बैठे देख एसएचओ भी हैरत में पड़ गए। बंदर इधर-उधर निहारता रहा फिर कुर्सी के पास खड़े एसएचओ को देखने लगा। इसके बाद एसएचओ ने बंदर को सैल्यूट किया। इस क्षण को किसी पुलिसकर्मी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर बंदर को सैल्यूट करते एसएचओ की फोटो को काफी पसंद भी किया जा रहा है

टीवी-9 भारत वर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला अयोध्या जिले के की थाना रामजन्मभूमि का हे। इस थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार हैं। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के दिन एक बंदर कहीं से आया और थाने में घुस गया। इसके बाद सीधे एसएचओ की केबिन में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गया। बंदर ने दोनों हाथ से कुर्सी के हेंडल पकड़ लिए। बंदर के सामने ही टेबल रखी थी, उसी पर कई जरूरी कागजात भी रखे थे। 

इसी दौरान एसएचओ अपने केबिन में पहुंचे और खुद की कुर्सी पर बंदर को बैठा देखकर अचंभित रह गए। एसएचओ ने बंदर को देखते ही सैल्यूट मारा। चर्चा है कि बंदर ने टेबल पर रखे कागजों को एसएचओ के हाथ में पकड़ाया। इस क्षण को किसी पुलिसकर्मी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। दोनों की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है।

भगवान हनुमान के भक्त हैं एसएचओ

राम जन्मभूमि थाने के एसएचओ देवेंद्र पांडे का कहना है कि 15 अगस्त के मौके पर वह थाने में तिरंगा फहराने के लिए निकले थे। वापस जब वह अपने केबिन में पहुंचे तो उन्हें कुर्सी पर बंदर बैठा दिखा। उन्होंने बताया कि वह खुद भी भगवान हनुमान के भक्त हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार बंदरों को हनुमान का अवतार माना गया है। एसएचओ ने बताया कि बंदर को देखते ही उन्होंने पहले प्रणाम किया और फिर उसे सलामी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें