औरैया में तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर
Auraiya News - दिबियापुर थाना क्षेत्र के कस्बा कंचौसी में देर रात एक खाने-पीने की दुकान में आग लग गई। संजय सविता की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे गैस सिलेंडर में धमाका हुआ। आग ने हजारों रुपए का...
औरैया, संवाददाता। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कस्बा कंचौसी बाजार पुरवा महिपाल में रेलवे स्टेशन के पास देर रात्रि खाने पीने की दुकान में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से हजारों रुपए कीमत का सामान जल गया। जानकारी पर आग बुझाने के लिए दमकल ने पहुंच आग को काबू में किया इस दौरान थाना और कंचौसी चौकी पुलिस भी मौजूद रही।
रेलवे स्टेशन के पास औरैया रोड पर पुरवा महिपाल निवासी संजय सविता पुत्र सुभाष सविता की चाय नाश्ता की टट्टर की दुकान हैं।जो घर में छोटे भाई की शादी के चलते करीब सप्ताह भर बंद थी। बताया जाता हैं रात्रि दस बजे के करीब अचानक बिजली के सार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा सिलेंडर में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।जिससे दूर तक सिलेंडर के टुकड़े गिरे जाके जिससे आसपास के लोगों में दहशत हो गई।अगल आगाने से हजारों रुपए के काउंटर ,दो तख्त, मिठाई ,टट्टर आदि समान जलकर खाक हो गया।जब कि दुकान में बिजली की सप्लाई नहीं है ऊपर से जरूर बिजली के तार निकले हैं।बिजली की केबिल भी जल गई।जिससे मुहल्ले की बिजली सप्लाई बाधित हो गई।जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी।दुकान संचालक का कहना हैं कि किसी ने पीछे से आग लगा दी है।सूचना पर पहुंची दमकल ने पानी की बौछार मार कर आग को काबू में किया। इस दौरान कंचौसी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार दिबियापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।