Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़An ancient Hanuman idol found from the ground during excavation on Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती पर चमत्कार, खुदाई के दौरान जमीन से निकली प्राचीन हनुमान मूर्ति, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सुल्तानपुर में खुदाई के दौरान हनुमान जयंती के दिन जमीन के नीचे से हनुमान की प्राचीन मूर्ति बरामद हुई है। इस बात की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों को भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मूर्ति को मिट्टी से बाहर निकाला।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 12 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती पर चमत्कार, खुदाई के दौरान जमीन से निकली प्राचीन हनुमान मूर्ति, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

यूपी से सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुदाई के दौरान हनुमान जयंती के दिन जमीन के नीचे से हनुमान की प्राचीन मूर्ति बरामद हुई। इस बात की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों को भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मूर्ति को मिट्टी से बाहर निकाला।

ये मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव का है। यहां रहने वाले सुरेश पांडेय घर में बाथरूम के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवा रहे थे। इसी दौरान जमीन के नीचे से कुछ टकराने की आवाज आई। मिट्टी हटाकर देखा गया तो करीब पांच फीट ऊंची बलुई पत्थर से निर्मित हनुमान की मूर्ति मिली। हनुमान जयंती के दिन हनुमान की मूर्ति मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने खुद ही हनुमान की मूर्ति को धुलाई और सफाई की। इसके बाद पूजा अर्चना की। जानकारी मिलने पर बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंच गए। उधर, जमीन के मालिक ने उक्त स्थान पर मंदिर बनाने का निर्णय लिया।

हनुमान जयंती पर मंदिरों में दर्शन को श्रद्धालुओं की लंबी कतार

उधर, प्रयागराज के कोतवाल कहे जाने वाले प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन हनुमान के जन्मोत्सव पर दर्शन पूजन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबे कतारे देखी गई। चैत्र शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि पर श्रीराम के भक्त हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहरों में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ नजर आ रही है। हनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।

हनुमान मंदिरों में मंत्रोच्चार के बीच पंचामृत, जड़ी-बूटियों के रस से हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक एवं पूजन किया गया। हनुमान जयंती के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर के मंदिरों को सजाया गया है। भीड अधिक होने के कारण मंदिरों के आसपास फोर्स तैनात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें