Residents Struggle with Water Supply Issues in Akbarpur Municipality बोले अम्बेडकरनगर:उसरहवा के लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल , Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsResidents Struggle with Water Supply Issues in Akbarpur Municipality

बोले अम्बेडकरनगर:उसरहवा के लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

Ambedkar-nagar News - अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड के उसरहवा निवासी शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। टोटी से पानी धीमी गति से गिरता है और हैंडपंप खराब हैं। गर्मी में पानी की कमी सबसे ज्यादा महसूस हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 15 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
बोले अम्बेडकरनगर:उसरहवा के लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड के उसरहवा के लोग लंबे समय से शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। घरों में लगी टोटी से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलता है। इससे एक बाल्टी भरने में काफी समय लगता है। उसरहवा मोहल्ला पॉश मोहल्ले में माना जाता है। इसके बाद भी यहां रह रही लगभग ढाई हजार की आबादी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में जिम्मेदार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। मौजूदा समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे माहौल में लोगों को पानी की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है, लेकिन इस मोहल्ले में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है।

संबंधित मोहल्ले में नगर पालिका की जलापूर्ति तो है, लेकिन पानी का दबाव कम होने से टोटी से पानी अत्यंत धीमी गति से गिरता है। इसके अलावा मोहल्ले में लगे तीन इंडिया मार्का हैंडपंप में से दो लंबे समय से खराब हैं। अंडरग्राउंड पाइपलाइन बदले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। क्षेत्र के रवि कुमार व इंद्रसेन ने कहा कि पानी का फोर्स इतना कम होता है कि एक बाल्टी भरने में दस मिनट से अधिक का समय लग जाता है। सुबह के समय इस प्रकार की समस्या अधिक होती है। यदि पाइपलाइन बदल दी जाए, तो यह समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी। तहसील क्षेत्रों में बेपटरी हुई पेयजल व्यवस्था : जिला मुख्यालय की बात दूर, अन्य तहसील क्षेत्रों में भी पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। खराब हैंडपंप को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है, तो नए हैंडपंप की भी स्थापना नहीं की जा रही है। जलजीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था भी धराशाई है। लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा दिए जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जलजीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर घर घर पानी पहुंचाए जाने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता इससे कहीं परे है। न तो समय पर पानी पहुंच रहा है और न ही सुचारु रूप से जलापूर्ति हो रही है। नगर पालिका क्षेत्र जलालपुर व टांडा के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र इल्तिफातगंज, अशरफपुर किछौछा, जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर में भीषण गर्मी में लोगों को सुचारु रूप से शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। इन क्षेत्रों में लगभग तीन दर्जन हैंडपंप या तो खराब हैं या फिर गंदा पानी दे रहे हैं। इन्हें दुरुस्त कराने की सुध जिम्मेदारों को नहीं है। नगर पालिका टांडा के छज्जापुर, कश्मीरिया, मुबारकपुर के अलावा नगर पालिका जलालपुर के उर्दूबाजार, वाजिदपुर समेत कई अन्य वार्ड में अंडरग्राउंड पाइपलाइन के अक्सर क्षतिग्रस्त होने से लोगों के घरों तक सुचारु रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है। जलालपुर के रामनयन, शीतला प्रसाद, इरफान अहमद व टांडा के शमीम, संतोष व जितेंद्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम शिकायत के बाद भी जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। कहीं हैंडपंप खराब तो कहीं दे रहे गंदा पानी: अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों में लगभग एक दर्जन ऐसे इंडिया मार्का हैंडपंप हैं, जो या तो खराब हैं या फिर गंदा पानी दे रहे हैं। खराब हैंडपंप को रिबोर किए जाने तथा आवश्यकतानुसार नए हैंडपंप की स्थापना कराए जाने की मांग को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। मौजूदा समय में आसमान से आग बरस रही है। दिन के समय अत्यंत मजबूरी में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसके बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहा है। इंडिया मार्का हैंडपंप की स्थापना तो कर दी गई, लेकिन रख रखाव के अभाव में उसकी उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही। इसी का नतीजा है कि मीरानपुर, रसूलपुर हौजपट्टी, अहिराना, पेवाड़ा, उसरहवा, पंडाटोला, इंद्रलोक कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, शहजहांपुर, अब्दुल्लापुर समेत कई अन्य मोहल्लों में लगभग एक दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप या तो खराब हैं, या फिर दूषित पानी दे रहे हैं। शहजहांपुर के सौरभ सोनी और अब्दुल कलाम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खराब हैंडपंप को दुरुस्त कराने की मांग कई बार जिम्मेदारों से की गई, लेकिन अब तक नहीं दुरुस्त कराया जा सका। इसी प्रकार अब्दुल्लापुर के राहुल व शरीफ ने कहा कि हैंडपंप गंदा पानी दे रहा है। कई बार लिखित व मौखिक शिकायत जिम्मेदारों से की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। क्षतिग्रस्त होती रहती है अंडरग्राउंड पाइपलाइन:गुणवत्ताविहीन अंडरग्राउंड पाइपलाइन अक्सर क्षतिग्रस्त होती रहती है। इससे कई कई दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित होती है। इसके अलावा कभी कभी तो गंदा पानी टोटी से गिरता है। लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। अकबरपुर अयोध्या मार्ग हो या फिर बस स्टेशन क्षेत्र। इन दोनों क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक माह अंडरग्राउंड पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होती रहती है। अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर शीतला आश्रम से बनगांव मोड़ के बीच अक्सर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होती है। इससे लगभग ढाई हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के हीराराम, सौरभ, अनिल कुमार, गोविंदा व सत्यम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गुणवत्ताविहीन पाइपलाइन होने के चलते ही अक्सर वह क्षतिग्रस्त हो जाती है। नई पाइपलाइन बिछाने की जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। इसके चलते लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ता है। खासकर इस गर्मी में। इसी प्रकार बस स्टेशन क्षेत्र के बस स्टेशन से लेकर बिजली उपकेंद्र के बीच आए दिन पाइपलाइन की बदहाली से पानी का रिसाव होता रहता है। इससे आसपास के स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। बोले जिम्मेदार: नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बीना सिंह का इस बारे में कहना है कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सुचारु रूप से जलापूर्ति के साथ साथ खराब पड़े हैंडपंप को रिबोर कराया जा रहा है। आवश्यकतानुसार नए हैंडपंप भी लगाए जा रहे हैं। ज्यादातर वॉटर कूलर भी दुरुस्त कराए जा चुके हैं। नागरिकों को पाइपलाइन के जरिए समय से जलापूर्ति कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।