Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरNational Sports Day Ambedkar Nagar Hosts Under-14 and Under-18 Walking Competition

बालकों की पैदल चाल प्रतियोगिता में अंकुर ने मारी बाजी

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अम्बेडकरनगर में जिला खेल विभाग ने अंडर 14 और अंडर 18 वर्ग की पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित की। विजेताओं को 31 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। 29 अगस्त को जिला स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 28 Aug 2024 06:18 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग की तरफ से बुधवार को अंडर 14 बालक/बालिका और अंडर 18 बालक/बालिका वर्ग की पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को 31 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने किया। अंडर 14 बालक वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर के खिलाड़ी अंकुर ने प्रथम, कमलेश ने द्वितीय और अभिसार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में महिमा ने प्रथम, मधुलिका ने द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही अंडर 18 बालक वर्ग में दीपक ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय व संदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 18 बालिका वर्ग में अंशिका यादव ने प्रथम, सरिता ने द्वितीय व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को 31 अगस्त को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरस्कृत किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक टीमें में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकती हैं। प्रतियोगिता में पंजीकरण नि:शुल्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें