Jalalpur Municipality Board Meeting Approves 61 93 Crore Budget for Development जलालपुर नगर पालिका ने 61.93 करोड़ का अनुमानित बजट पास किया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsJalalpur Municipality Board Meeting Approves 61 93 Crore Budget for Development

जलालपुर नगर पालिका ने 61.93 करोड़ का अनुमानित बजट पास किया

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में जलालपुर नगर पालिका परिषद की बैठक में 61.93 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़, प्रकाश व्यवस्था के लिए 3.50 करोड़ और पेयजल व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 16 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
जलालपुर नगर पालिका ने 61.93 करोड़ का अनुमानित बजट पास किया

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर पालिका परिषद सभागार में पालिकाध्यक्ष खुर्शीद जहां की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 61.93 करोड़ का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। इसके बाद नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बजट में कुल 55 करोड़ 61 लाख 50 हजार रुपए के खर्च का प्रावधान किया गया है। बजट में सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़, प्रकाश व्यवस्था के लिए 3.50 करोड़, पेयजल व्यवस्था के लिए 1.65 करोड़ का प्रावधान है। स्वच्छ भारत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 3.25 करोड़ रखे गए हैं।

वंदन योजना के तहत शीतला मठिया मंदिर के सौंदर्याकरण के लिए 97 लाख और बड़े पुल के शहरउवा पास खाली मैदान में 2.50 करोड़ के विकास कार्य होंगे। पालिकाध्यक्ष खुर्शीद जहां ने कहा कि नगर के विकास के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक, सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सभी 25 वार्डों के सभासदों से विकास संबंधी प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस दौरान स्ट्रीट लाइट लगाने पर सभासदों ने नाराजगी जताई, कहा कि सभासद अपने वार्ड में लिख कर देते हैं लेकिन वहां लाइट नहीं लगाई जाती है। बैठक में सभासद बृजेश कुमार, सीमा मौर्य, सुलेखा गौतम, आशीष सोनी, अजीत कुमार, साजिद, लालचंद, बेचन पांडेय, शीतल सोनी समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।