Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरAmbedkar Nagar Schools Receive Major Funding for Renovation Under Project Alankar

11 संस्कृत और दो एडेड माध्यमिक विद्यालयों को प्रोजेक्ट अलंकार से मिले 4.36 करोड़

अम्बेडकरनगर में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 11 संस्कृत और 2 माध्यमिक विद्यालयों को कुल 4 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इन स्कूलों को 40% धनराशि की पहली किस्त मिल चुकी है। लंबे समय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 2 Sep 2024 11:25 AM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों की दशा में भी सुधार होगा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले के 11 अशासकीय संस्कृत और दो अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को करोड़ चार 36 लाख 62 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार और नवनिर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 40% धनराशि आवंटित भी कर दी गई है। 50 वर्षों से अधिक समय के मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृति और माध्यमिक विद्यालयों को मदद की दरकार थी। लंबे समय से आर्थिक समस्या झेल रहे विद्यालयों में शिक्षण कक्ष समेत अन्य सुविधा नहीं थी। मरम्मत के लिए पर्याप्त धनराशि न होने के कारण कमरों की मरम्मत भी नहीं हो पा रही थी जिससे पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। शासन की तरफ से शुरू की गई प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से स्वीकृति के बाद विद्यालयों के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शिक्षा निदेशालय भेजा गया था।जिसकी स्वीकृति शासन ने प्रदान कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से स्वीकृति संबंधित आदेश प्राप्त हो गया है। जल्द ही इस संबंध में विद्यालयों से मैचिंग ग्रांट प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कराई जाएगी।

इन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को मिली प्रोजेक्ट अलंकार से धनराशि:प्रोजेक्ट अलंकार के तहत रामदुलारी बालिका संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर मुबारकपुर टांडा को 75 लाख, सनातन धर्म संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदासीन आश्रम टांडा को 23 लाख 62 हजार, गायत्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय भटपुरवा को 25 लाख रुपए, श्री कात्यायन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेठाकला को 25 लाख रुपए, गुरुदेव संस्कृत विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परुईया आश्रम को 25 लाख रुपए, आयुर्वेद संस्कृत इंटर कॉलेज सुरहुरपुर को 25 लाख रुपए, श्री हरदू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मनपुर सकरा बंदीपुर को 25 लाख रुपए, श्री भुजगेश्वर नाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक महादेव भुजगी को 25 लाख रुपए, शिशु संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीर सिंहपुर सरैया सया को 25 लाख रुपए, श्री शाखा गुरुकुल वानप्रस्थ आश्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजौर टांडा को 19 लाख 50 हजार रुपए, सरस्वती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबना बाला पैलौली को 25 लाख रुपए और रामप्रताप संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरौरा को 18 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को स्वीकृत धनराशि का पांच फीसदी मैचिंग ग्रांट के रूप में जमा करना है जबकि 95 फ़ीसदी धनराशि सरकार खुद दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त के रूप में स्वीकृत धनराशि का 40 फ़ीसदी धन आवंटित भी कर दिया गया है।

दो एडेड कालेजों को भी मिले एक करोड़:जिले के दो एडेड माध्यमिक विद्यालयों को भी प्रोजेक्ट अलंकार के साथ एक करोड़ से अधिक धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्राम स्वावलंबी इंटर कॉलेज रनीवा 59 लाख 50 हजार रुपए और रामबाबा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाबा को 41 लाख 56 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। दोनों विद्यालयों को मैचिंग ग्रांट के रूप में क्रमश: 14 लाख 87 हजार और 10 लाख 39 हजार रुपए तीन किश्तों में जमा करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें