गभाना के औद्योगकि क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरू
Aligarh News - गभाना के ख्यामई में औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण में तेजी आई है। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया और एजेंसी को इस वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करने के निर्देश दिए। 4600 मीटर बाउंड्री...

फोटो.. -गभाना के ख्यामई में निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त आयुक्त उद्योग ने किया
-4600 मीटर बाउंड्री बनकर हुई तैयार, प्रशासनिक भवन का निर्माण भी हो गया शुरू
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
गभाना के ख्यामई में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य में नए साल में तेजी आ गई है। शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने ख्यामई का निरीक्षण किया। निर्माण करने वाली एजेंसी को इसी साल इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करने के निर्देश दिए।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गभाना के ख्यामई में 6000 मीटर बाउंड्री का निर्माण होना था, जिसमें 4600 मीटर का निर्माण हो चुका है। सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराव और मिट्टी की कुटाई का काम किया जा रहा है। विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ प्रशासनिक भवन भी बन रहा है। निर्माण एजेंसी ने काम में तेजी लाई है। साल 2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पेड़ों की कटाई व छंटाई होने से अब औद्योगकि क्षेत्र का निर्माण दिखाई देने लगा है। पहले ख्यामई पेड़ों की ओट में छिपा था।
यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना होगी शुरू
-संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 से 26 जनवरी तक यूपी दिवस मनाया जाएगा। यूपी दिवस पर ओडीओपी के तहत टूल किट वितरण और आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू होगी। पांच युवा उद्यमियों को चेक वितरित किया जाएगा। 250 को चेक देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम किश्त के रूप में पांच लाख रुपये बिना ब्याज के दिए जाएंगे। आठवीं पास व 21 से 40 साल के आयु के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।