GST Investigation Pressure Official Allegedly Assaulted Amid Dispute जीएसटी वाली खबर से वर्जन , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGST Investigation Pressure Official Allegedly Assaulted Amid Dispute

जीएसटी वाली खबर से वर्जन

Aligarh News - जीएसटी वाली खबर से वर्जन जांच में फेरबदल करने के लिए हमारे ऊपर दबाव

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
जीएसटी वाली खबर से वर्जन

जीएसटी वाली खबर से वर्जन जांच में फेरबदल करने के लिए हमारे ऊपर दबाव बनाया गया था। जिससे इंकार करने पर मेरे साथ पहले अभद्रता की। कार्यालय से बाहर निकलने लगा तो मारपीट कर दी। उस समय कार्यालय में लोग भी मौजूद थे। एसएसपी कार्यालय जाकर इसकी शिकायत की है। प्रमुख सचिव से पूरे मामले की शिकायत करूंगा। एमपी सिंह, राज्यकर अधिकारी ................................... दोनों के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी। मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। कानूनी कार्रवाई से पहले विभागीय उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाना चाहिए। डॉ. श्याम सुंदर तिवारी, एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड दो ............................................. सीटीओ एमपी सिंह को जांच में चलने के लिए बुलाया गया था।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऊपरकोट स्थित एक फर्म पर जांच होनी थी। जिसमें उन्हें भी जाना था। जांच में जाने मना कर दिया। पहले भी जांचों में असहयोग की भावना दिखाई है। जिन स्थानों पर पीवी इनके द्वारा की गई बाद में माल कम निकला। इसी प्रकरण में सुधार करने के लिए कहा गया। मारपीट व गाली गलौज का आरोप बेबुनियाद है। दफ्तर में कई अधिकारी उस समय मौजूद थे। अखिलेश सिंह, डीसी एसआईबी रेंज बी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।