Gabhana Court Sentences Man to 5 Years for 10-Year-Old Buffalo Theft Case भैंस चोरी में दोषी को पांच साल कारावास, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGabhana Court Sentences Man to 5 Years for 10-Year-Old Buffalo Theft Case

भैंस चोरी में दोषी को पांच साल कारावास

Aligarh News - गभाना क्षेत्र में 10 साल पुराने भैंस चोरी के मामले में एडीजे पॉक्सो तृतीय की अदालत ने दोषी जितेंद्र को पांच साल कारावास और 5000 रुपये का जुर्माना सुनाया। पीड़ित ने 2015 में भैंस खरीदने के लिए पशु पैंठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 24 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
भैंस चोरी में दोषी को पांच साल कारावास

- गभाना क्षेत्र के 10 साल पुराने मामले में एडीजे पॉक्सो तृतीय की अदालत ने सुनाया फैसला अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना क्षेत्र में 10 साल पहले भैंस चोरी के मामले में एडीजे पॉक्सो तृतीय विनय तिवारी की अदालत ने दोषी को पांच साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

विशेष लोक अभियोजक संजय शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 10 सितंबर 2015 को वे भैंस लेने के लिए पशु पैंठ में गए थे। वहां से छोटे हाथी में भैंस लादकर चल दिए। चालक ने मडराक पर छोटा हाथी रोक दिया। वहां हाथ धोने के बाद व्यक्ति ने चालक से अंगोछा मांगा। उसने एक रूमाल दिया, जिससे मुंह पोंछते ही वह बेहोश हो गए। 11 सितंबर 2025 को दोपहर दो बजे होश आया तो भैंस, रुपये व मोबाइल फोन नहीं थे। उनके पास 67 हजार नकद थे। 30 हजार की भैंस खरीदी थी। पुलिस ने जांच के आधार पर गांधीपार्क क्षेत्र के कर्पूरी नगर निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ चार्जशीट लगाई गई। अदालत ने साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर जितेंद्र को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया है।

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।