Fraudulent Bail in Cow Slaughter Case Court Cancels Bail for Accused in Gabhana दारोगा की फर्जी मुहर लगाकर किया सत्यापन, जमानत आदेश रद , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFraudulent Bail in Cow Slaughter Case Court Cancels Bail for Accused in Gabhana

दारोगा की फर्जी मुहर लगाकर किया सत्यापन, जमानत आदेश रद

Aligarh News - गभाना क्षेत्र में गोकशी के एक मामले में आरोपी ने जमानत पाने के लिए फर्जी कागजात का इस्तेमाल किया। उसने जमानतियों के सत्यापन में धोखाधड़ी की और खुद ही दारोगा की मुहर लगाई। जब पुलिस को इसकी जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 19 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
दारोगा की फर्जी मुहर लगाकर किया सत्यापन, जमानत आदेश रद

- गभाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में आरोपी ने फर्जीवाड़ा करके पाई थी जमानत - महुआखेड़ा थाने में दर्ज किया गया मुकदमा, एडीजे तृतीय की अदालत ने दिए आदेश

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी, मगर उसने जमानतियों के सत्यापन के दौरान फर्जी कागजात बनाए। खुद ही दारोगा की मुहर लगा दी। हस्ताक्षर भी कर दिए। रिहाई परवाना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली तो आरोपी का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इस पर एडीजे तृतीय की अदालत ने जमानत आदेश को रद कर दिया है।

गभाना क्षेत्र पिछले साल हुई गोकशी के मामले पुलिस ने बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी आरोपी हाजी फैयाज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसमें 28 जनवरी को अदालत ने हाजी फैयाज को सशर्त जमानत दे दी। इसमें हाजी ने दो जमानती महुआ खेड़ा क्षेत्र के लगाए थे। आरोपी के पैरोकार ने थाने को सूचना दिए बिना खुद ही जमानतियों का सत्यापन कर दिया। इसके लिए दोनों जमानतियों के आधार कार्ड पर फोटो किसी अन्य व्यक्ति के लगाए गए थे। रिहाई परवाना के दौरान पुलिस ने दोनों जमानतियों को जांच की पता चला कि उन दोनों को इसकी जानकारी ही नहीं थी। इस पर फरवरी में आरोपी हाजी के खिलाफ महुआखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद जमानत आदेश रद करने की याचिका डाली गई। एडीजीसी अमर सिंह तोमर ने बताया कि अदालत ने जमानत आदेश को रद कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।