Farmers Land Acquisition Under Greater Aligarh Plan MLC Meets CM Yogi Adityanath जमीन अधिग्रहण में किसानों के साथ नाइंसाफी हुई, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFarmers Land Acquisition Under Greater Aligarh Plan MLC Meets CM Yogi Adityanath

जमीन अधिग्रहण में किसानों के साथ नाइंसाफी हुई

Aligarh News - ग्रेटर अलीगढ़ योजना के तहत किसानों की अधिग्रहित भूमि को लेकर एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ग्राम अटलपुर लोधा में किसानों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 13 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
जमीन अधिग्रहण में किसानों के साथ नाइंसाफी हुई

फोटो.. ग्रेटर अलीगढ़ योजना के तहत ली जा रही किसानों की जमीन को लेकर सीएम से मिले एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की योजना ग्रेटर अलीगढ़ के तहत किसानों की अधिग्रहित की गई व अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के प्रकरण को लेकर एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। एमएलसी ने किसानों का सीएम के समक्ष पक्ष रखा। कहा कि ग्राम अटलपुर लोधा में किसानों के साथ नाइंसाफी हुई है। ग्रेटर अलीगढ़ योजना के तहत किसानों से उनकी कृषि भूमि खरीद की प्रक्रिया नियमों के विरूद्ध की गई है। खरीद में शासन को गुमराह कर किसानों के साथ नाइंसाफी की है।

जिनके विरोध में लोधा ग्राम अटलपुर में किसान धरनारत भी हैं। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही आपत्तिकारक कार्यवाही पर रोक लगाकर किसानों की समस्याओं की विस्तृत जांच कराकर निराकरण की मांग की। ग्रेटर अलीगढ़ योजना में किसानों की कृषि भूमि खरीदने में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आपत्तियों को प्रस्तुत किया। कहा कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर अलीगढ़ योजना की प्रस्तावना से लेकर किसानों से उनकी कृषि भूमि खरीद की प्रक्रिया में नियमों के विरुद्ध जाकर अधिग्रहण किया। किसानों की आपत्ति व शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।