District Sanitation Committee Meeting Model Villages to be Developed in Aligarh जनपद की 12 ब्लाकों में एक-एक मॉडल गांव बनाए जाएंगे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDistrict Sanitation Committee Meeting Model Villages to be Developed in Aligarh

जनपद की 12 ब्लाकों में एक-एक मॉडल गांव बनाए जाएंगे

Aligarh News - फोटो.. डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जनपद

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 13 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
जनपद की 12 ब्लाकों में एक-एक मॉडल गांव बनाए जाएंगे

फोटो.. डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जनपद के 12 ब्लाकों में एक-एक मॉडल गांव बनाए जाएंगे। मंगलवार को डीएम संजीव रंजन ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में अफसरों को निर्देशित किया। जिला पंचायत राज विभाग ने ग्राम स्वच्छता ऐप की प्रगति रिपोर्ट पेश की। जिस पर डीएम ने प्रभावी क्रियान्वयन को निर्देश दिए। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीपीआरओ मो. राशिद ने बताया कि जिले में 1051 सफाईकर्मी हैं, जिसमें 325 सफाईकर्मी ही पंजीकृत हैं। जबकि 612 ग्राम पंचायतें, 352 ग्राम प्रधान एवं 228 सचिव भी पंजीकृत कराए गए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत हों।

जिले में माह में 3 लाख से अधिक स्वच्छता शुल्क एकत्रित हुआ। प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक ग्राम को मॉडल गांव विकसित किया जाएगा। 852 ग्राम पंचायतों में से 663 में आरआरसी का निर्माण कराया गया है। डीएम ने सभी निर्मित आरआरसी का संचालन करने के निर्देश दिए। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, ऑगर नगला राजू में स्थापित बायोगैस प्लांट की स्थापना एवं संचालन के सबंध में भी चर्चा की गई। ग्राम पंचायतों में जैम पोर्टल पर पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा में बताया कि 400 ग्राम पंचायतों को पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।