एएमयू खबरें
Aligarh News - एएमयू और संबद्ध केंद्रों में ग्रीष्मावकाश घोषित अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

एएमयू और संबद्ध केंद्रों में ग्रीष्मावकाश घोषित अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय, इसके अधीन चलने वाले संस्थानों आगामी 5 जून से 15 जुलाई 2025 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। यह अवकाश अवधि दोनों तिथियों सहित मान्य होगी। हालांकि यह आदेश एएमयू द्वारा संचालित विद्यालयों पर लागू नहीं होगा। कुलपति ने चिकित्सा संकाय, यूनानी चिकित्सा संकाय, पैरा मेडिकल कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज के लिए भी ग्रीष्म अवकाश अनुसूची को स्वीकृति प्रदान की है। पहला चरण 18 मई से 23 जून, दूसरा चरण 25 जून से 31 जुलाई तक चलेगा। एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रथम प्रोफेशनल बैच 2024, द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2023 और फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-प्रथम बैच 2022 के छात्र 1 जून से 10 जून तक अवकाश पर रहेंगे।
जबकि फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-द्वितीय बैच 2021 के छात्रों के लिए यह अवकाश 1 जून से 15 जून तक रहेगा। बीडीएस पाठ्यक्रम के छात्रों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष (बैच 2024, 2023 एवं 2022) के छात्र 1 जून से 20 जून तक ग्रीष्म अवकाश पर रहेंगे। जबकि अंतिम वर्ष (बैच 2021) के छात्रों का अवकाश 11 जून से 30 जून तक निर्धारित है। डिप्लोमा और बी.एससी. पैरा मेडिकल कोर्स में नामांकित छात्र 21 जून से 10 जुलाई, बी.एससी. नर्सिंग की 28 जून से 7 जुलाई तक अवकाश रहेगा। प्रो. रखशंदा अमेरिका में शोध पत्र प्रस्तुत किया अलीगढ़। एएमयू के पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीकी अध्ययन विभाग की प्रोफेसर रखशंदा फारूक फाजली ने अमेरिका स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आयोजित गल्फ स्टडीज सिम्पोजियम 2025 में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनके शोध पत्र का शीर्षक ‘स्ट्रेटेजिक क्रासरोड्स एण्ड मल्टीपोलरिटीः द इम्पेक्ट आफ यूएस-चाइना रायवलरी एण्ड इमर्जिंग पावर्स ऑन गल्फ स्टेबिलिटी एण्ड मिडिल ईस्टर्न कंफिलिक्ट रिजोल्यूशन था। इसमें उन्होंने खाड़ी क्षेत्र और व्यापक मध्य पूर्व की भू-राजनीति पर अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के रणनीतिक परिणामों का विश्लेषण किया। एएमयू के 13 पैरा मेडिकल इंटर्न्स का चयन अलीगढ़। एएमयू के पैरा मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी कार्यक्रम से जुड़े 13 में से 15 इंटर्न्स का चयन देश की अग्रणी डायलिसिस सेवा प्रदाता कंपनी डीसीडीसी किडनी केयर द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में किया गया। प्रो. काजी एहसान अली ने कॉलेज की प्रगति और छात्रों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों तथा उनकी मेंटर इंशा फिरोज (सहायक प्रोफेसर) को बधाई दी। ‘अलविदा फिएस्टा विदाई समारोह का आयोजन अलीगढ़। एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में एमबीए बैच 2025 के छात्रों के लिए भावनात्मक और रंगारंग विदाई समारोह ‘अलविदा फिएस्टाः द बिगिनिंग इज द एंड, द एंड इज द बिगिनिंग” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए डॉ. आफाक खान के सम्मान में अरहम उल्लाह खान ने उनके योगदान पर भाषण दिया और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष उपाधियां भी प्रदान की गईं जिनमें मिस्टर ईवनिंगअसजद अली, मिस ईवनिंग (संयुक्त रूप से)- सहर फर्रुख और महविश फातिमा, मिस्टर फेयरवेल मोहम्मद जैद खान, मिस फेयरवेल सौदा वकील चुनी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।