Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Aligarh bike thieves caught inspector brought to court for appearance then reached railway track to commit suicide

बाइक चोरों को पकड़ा, पेशी के लिए कोर्ट लाया, फिर खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठ गया दारोगा

अलीगढ़ में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा ने कई बाइक चोरों को पकड़ा था। उन्हें लेकर कोर्ट पहुंचा। यहां फिर ऐसा कुछ हो गया कि वह इतना आक्रोशित हुआ कि खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। साथी पुलिस वालों ने किसी तरह उसे शांत किया और थाने लेकर आए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 17 Sep 2024 03:40 PM
share Share

अलीगढ़ में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा ने कई बाइक चोरों को पकड़ा था। उन्हें लेकर कोर्ट पहुंचा। यहां फिर ऐसा कुछ हो गया कि वह इतना आक्रोशित हुआ कि खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। साथी पुलिस वालों ने किसी तरह उसे शांत किया और थाने लेकर आए। दरोगा ने थाने में कोर्ट के न्यायिक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी ने कहा है कि पूरे मामले से जिला जज को अवगत करा दिया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

बन्नादेवी पुलिस ने सोमवार को पांच बाइक चोर गिरफ्तार कर सात दोपहिया वाहन भी बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों को रसलगंज चौकी प्रभारी सचिन कुमार रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के लिए लेकर गए। न्यायिक अधिकारी के समक्ष रिमांड संबंधी प्रपत्र पेश किए। एसआई ने तहरीर में कहा कि उन्हें रात दस बजे तक वहां रोके रखा गया और कई बार अपने कक्ष में बुलाकर न्यायिक अधिकारी द्वारा अभद्रता की गई और धमकाया गया। यहां तक कहा गया कि इन मुल्जिमों को फर्जी पकड़ा गया है।

बताया गया कि उनसे चोरी के दोपहिया वाहन, उनके पार्ट्स आदि बरामद हुए हैं। सभी का आपराधिक इतिहास भी है। सचिन के अनुसार उनके द्वारा बार-बार अनुरोध भी किया गया। मगर न्यायिक अधिकारी ने रिमांड स्वीकृत नहीं किया गया और मर्यादा पार करते हुए उसे आत्महत्या का कदम उठाने के लिए विवश कर दिया।

दरोगा सचिन ने सबसे पहले इंस्पेक्टर को सूचना दी। कहा कि अब जलील नहीं होना है, वह आत्महत्या करने जा रहा है। फिर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस सूचना पर सभी लोग दंग रह गए। दो तीन टीमें लगाकर दरोगा की तलाश शुरू हुई। एक टीम को घर भेजा गया। दूसरी टीम को रेलवे ट्रैक-स्टेशन पर और बस स्टैंड पर लगाया गया।

दारोगा आत्महत्या करने सीमा फाटक और जेल पुल के बीच ट्रैक पर पहुंच गया। दरोगा को खोजते हुए इंस्पेक्टर बन्नादेवी पंकज मिश्रा और अन्य दरोगा पहुंच गए। उन्हें समझाकर थाने लेकर आ गए। जहां दरोगा ने उन्हें लिखित में दिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार मामले में लिखित आरोपों के अनुसार जांच कराई जा रही है और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। एसएसपी संजीव सुमन के अनुसार ये मामला जिला जज के संज्ञान में लाया गया है। उनको पूरा विषय भी लिखित में भेजा जा रहा है। बाकी विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें