Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh yadav dashed the hopes of SP ticket aspirants, imposed a ban on writing future candidates

अखिलेश ने सपा टिकट के दावेदारों की हसरतों पर पानी फेरा, भावी प्रत्याशी लिखने पर लगाई रोक

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा टिकट के दावेदारों की हसरतों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने नेताओं को भावी विधायक या भावी प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कोई भी अपना टिकट अभी से पक्का मान कर न चले।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाता।Mon, 6 Jan 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
अखिलेश ने सपा टिकट के दावेदारों की हसरतों पर पानी फेरा, भावी प्रत्याशी लिखने पर लगाई रोक

अखिलेश यादव ने अपने यहां टिकट की चाह में बढ़-चढ़ कर दावे करने वालों की हसरतों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने अपने नेताओं को भावी विधायक या भावी प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए कोई भी अपना टिकट अभी से पक्का मान कर न चले।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये बातें हाल में हुई अपने प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक गोपनीय बैठक में कहीं। सपा मुखिया ने कहा कि अगर कोई पिछला विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहा हो तो भी वह किसी गलतफहमी में न रहे। टिकट उस वक्त की परिस्थितियों, गठबंधन की स्थिति व पीडीए वोट मतदाताओं को साधने की क्षमता पर निर्भर करेगा। सभी को पीडीए को ही आगे रख कर पार्टी के लिए काम करना है। असल में सपा नेतृत्व ने उन लोगों को साफ संदेश दिया कि जो अपने जिलों में खुद को अगला प्रत्याशी, टिकट पक्का होने व अगला विधायक होने के दावे कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने अपने उन पदाधिकारियों को भी चेताया जो यदाकदा सार्वजनिक तौर पर मायूसी भरी बाते करते हैं।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से दिलजीत दोसांझ की मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कर दी ‘सरहद’ की बात
ये भी पढ़ें:लखनऊ में CM योगी के आवास के नीचे भी शिवलिंग, अखिलेश का दावा, बोले- खुदाई कराएं

बोले, भाजपा कर रही नकारात्मक राजनीति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा नकारात्मक राजनीति के जरिए दूसरे दलों के नेताओं को बदनाम करती है। इसके लिए भाजपा सौ गुना खर्च करती है। अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन को मजबूत करें।

सोशल मीडिया पर अखिलेश की बारीक नजर

अखिलेश यादव ने पीडीए में पैठ गहरी करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा की जा रही बैठकों की समीक्षा की। उन्होंने एक बैठक में एक प्रमुख नेता का नाम लिए बिना कहा कि वह जब भी पीडीए की बैठक करते हैं तो उनके साथ चार पांच नेताओं के चेहरे ही हर बैठक की फोटों में दिखते हैं। उनका इशारा था कि इस तरह की खानापूर्ति वाली बैठकें न हों। उक्त नेता को सपा प्रमुख ने कुछ समय पहले पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें