Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराUPSC Conducts NDA CDS Exams Across 32 Centers High Absenteeism Noted

सेना में अफसर बनने के लिए दी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) ने रविवार को एनडीए और सीडीएस परीक्षा का आयोजन किया। 32 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में पहले और दूसरे पाली में क्रमशः 4164 उम्मीदवारों में से 2409 और 2406 उपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 1 Sep 2024 05:09 PM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) की ओर से रविवार को एनडीए, सीडीएस परीक्षा का आयोजन किया गया। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) एवं नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेशनल नौसेना अकादमी (एनडीए/एनए) की परीक्षा का आयोजन शहर के 32 केंद्रों पर किया गया। जनपद में सीडीएस में प्रथम पाली में 4164 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उसमें 2409 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 1755 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 4164 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उसमें 2406 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 1758 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली की परीक्षा में 1573 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

उसमें 883 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 690 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, एनडीए, एनए की परीक्षा दो पालियों में थी। पहली पाली सुबह दस बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक हुई। एनडीए और एनए के लिए पहली पाली में 10610 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 7804 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 2806 ने परीक्षा छोड़ दी।

द्वितीय पाली की परीक्षा में 10610 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उसमें 7765 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 2845 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र में कुछ सेक्शन में प्रश्नों का स्तर औसत से कठिन था। जनपद में परीक्षा सभी केंद्रों पर शुचिता पूर्वक सम्पन्न करायी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें