Tragic Accident Two Brothers Killed in Hit-and-Run on Southern Bypass दक्षिणी बाइपास पर हादसे में दो सगे भाइयों की मौत , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Accident Two Brothers Killed in Hit-and-Run on Southern Bypass

दक्षिणी बाइपास पर हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

Agra News - थाना किरावली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई दिल्ली में रहकर ग्वालियर में शादी में जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे मौके पर ही दम तोड़ दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 14 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिणी बाइपास पर हादसे  में दो सगे भाइयों की मौत

थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास के गांव कराहरा कट पर बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली निवासी दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना किरावली क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास पर गांव कराहरा कट के पास बुधवार करीब 4.30 बजे हादसा हुआ। ग्वालियर के मूल निवासी दो सगे भाई जितेंद्र राठौर पुत्र बाबूराम व धर्मेंद्र राठौर पुत्र बाबू राम अब दिल्ली में मकान नंबर ई 687, गली नंबर 2, जगजीत नगर (गढ़ी मंदू) भजनपुरा (उत्तरी) में रहते थे।

बाइक से ग्वालियर में बुआ की नातिन की शादी में जा रहे थे। उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।