दक्षिणी बाइपास पर हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
Agra News - थाना किरावली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई दिल्ली में रहकर ग्वालियर में शादी में जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे मौके पर ही दम तोड़ दिए।...

थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास के गांव कराहरा कट पर बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली निवासी दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना किरावली क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास पर गांव कराहरा कट के पास बुधवार करीब 4.30 बजे हादसा हुआ। ग्वालियर के मूल निवासी दो सगे भाई जितेंद्र राठौर पुत्र बाबूराम व धर्मेंद्र राठौर पुत्र बाबू राम अब दिल्ली में मकान नंबर ई 687, गली नंबर 2, जगजीत नगर (गढ़ी मंदू) भजनपुरा (उत्तरी) में रहते थे।
बाइक से ग्वालियर में बुआ की नातिन की शादी में जा रहे थे। उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।