Three-Day Ekadashi Celebration and Bhajan Evening at Burjewala Temple अग्रवाल संघ का सामूहिक एकादशी उद्यापन आठ से, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThree-Day Ekadashi Celebration and Bhajan Evening at Burjewala Temple

अग्रवाल संघ का सामूहिक एकादशी उद्यापन आठ से

Agra News - श्री अग्रवाल संघ द्वारा मोहिनी एकादशी पर बुर्जीवाला मंदिर में तीन दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन और खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 8 और 9 मई को सामूहिक उद्यापन होगा और 11 मई को भजन संध्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 28 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
अग्रवाल संघ का सामूहिक एकादशी उद्यापन आठ से

श्री अग्रवाल संघ की ओर से तीन दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन मोहिनी एकादशी पर प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में जुटे पदाधिकारियों ने सोमवार को बुर्जीवाला मंदिर हॉल में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 8 और 9 मई को होने जा रहे सामूहिक उद्यापन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के जोड़े सामूहिक रूप से एकादशी उद्यापन करेंगे। 11 मई को अग्रवाल संघ की ओर से खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में होगा। महामंत्री राजेश जिंदल और कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि 8 मई को सुबह 8 बजे दीप प्रज्वलन के बाद 9 बजे एकादशी कथा होगी फिर आरती के बाद ब्राह्मण भोज होगा। नौ मई को सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन, 10 बजे हवन पूजन, 12 बजे आरती और एक बजे सामूहिक प्रसादी का कार्यक्रम होगा। मंच पर राधा-कृष्ण की झांकी के दिव्य दर्शन होंगे और पूजा-सामग्री के साथ लड्डू गोपाल जी विराजमान होंगे। एकादशी उद्यापन के लिए मंदिर पर पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महामंत्री राजेश जिंदल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गौरव बंसल, शशिकांत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजीव फैंसी, राजीव गोयल, रवि मंगल, संतोष अग्रवाल, रविशंकर बंसल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।