Local Survey and Action Plan for Drainage Systems Before Monsoon to Prevent Waterlogging वर्षा ऋतु से पूर्व कच्चे व पक्के नालों का होगा सर्वे, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLocal Survey and Action Plan for Drainage Systems Before Monsoon to Prevent Waterlogging

वर्षा ऋतु से पूर्व कच्चे व पक्के नालों का होगा सर्वे

Agra News - बारिश के मौसम से पहले नगर निकायों में जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए कच्ची और पक्की नालियों का सर्वे किया जाएगा। विशेष सचिव सत्यप्रकाश पटेल ने निर्देश दिए हैं कि कार्य योजना तैयार की जाए और समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 May 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
वर्षा ऋतु से पूर्व कच्चे व पक्के नालों का होगा सर्वे

नगर निकायों में बारिश के मौसम से पूर्व स्थानीय स्तर पर जिल निकासी के नालों व नालियों का सर्वे कर कार्य योजना बनाई जाएगी। जिससे शहर व कस्बों में सड़कों पर जलभराव की समस्या से निपटा जा सके। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सत्यप्रकाश पटेल ने कहा कि बारिश से पूर्व स्थानीय स्तर पर जल निकासी की कार्य योजना तैयार कर लें। नगर निकायों में कच्ची एवं पक्की नालियों का सर्वे करने के बाद भविष्य में जल निकासी योजना के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएं। बारिश से पूर्व ही नाले व नालियों की कार्ययोजना बनाकर उनकी समय पर सफाई सुनिश्चित करें।

अधिशासी अधिकारी हर सप्ताह बैठक कर नालों की सफाई की समीक्षा भी करें। बड़े नालों पर जाल लगाने का कार्य किया जाए। जिन नालों पर कब्जा हो चुके हैं। उन्हें कब्जा मुक्त भी कराना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।